MP का ये शहर है ‘चूने की नगरी’, यहां के पत्थर और खनिज हैं अर्थव्यवस्था की ‘जान’

Madhya Pradesh's Lime City: अपनी संस्कृति, पर्यटन और इतिहास के लिए देश भर में प्रसिद्ध मध्य प्रदेश में भरपूर खनिज संपदाएं भी हैं. यहां एक शहर ऐसा भी है, जिसे 'चूने के शहर' नाम का खिताब भी मिला है. इस शहर में न सिर्फ चूने के पत्थर बल्कि कई और खनिज भी निकलते हैं. यह पत्थर और खनिज ही इस शहर की अर्थव्यवस्था में अहम योगदान निभाते हैं.

ज़रूर पढ़ें