Anaya Bangar किसके साथ डेट पर जाएंगी? खुद किया खुलासा
Anaya Bangar: सोशल मीडिया सेंसेशन अनाया बांगर इन दिनों टीवी रियल्टी शो राइज एंड फॉल से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह डेटिंग को लेकर खुलकर बातें करती नजर आईं. फिटनेस ब्लॉगर आरुष भोला संग शूट किए गए इस वीडियो में अनाया ने हंसी-मजाक के बीच दिल्ली आकर डेट करने की हामी भरी. उनकी बेबाकी और चुलबुले अंदाज ने फैन्स का दिल जीत लिया है.
Written By अभय वर्मा
|
Last Updated: Sep 14, 2025 02:42 PM IST
1 / 8
सोशल मीडिया स्टार अनाया बांगर का नया वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. यह वीडियो टीवी रियल्टी शो राइज एंड फॉल के सेट से सामने आया है.
2 / 8
वीडियो में अनाया बांगर फिटनेस ब्लॉगर आरुष भोला संग नजर आईं. दोनों की बातचीत और मजाकिया अंदाज ने फैन्स को खूब आकर्षित किया.
3 / 8
आरुष भोला ने अनाया से कहा कि वह उन्हें दिल्ली बुलाकर अपने दोस्त के साथ डेट पर भेजेंगे. इस पर अनाया ने तुरंत हामी भरते हुए कहा- "ठीक है, मैं आ जाती हूं."
4 / 8
आरुष की बात सुनकर अनाया बांगर हल्की-सी शर्मा गईं. उनकी मुस्कान और ब्लशिंग ने वीडियो को और ज्यादा चर्चित बना दिया.
5 / 8
यह पहला मौका है जब अनाया किसी टीवी रियल्टी शो में नजर आई हैं. राइज एंड फॉल से उनकी एंट्री को लेकर दर्शकों में उत्सुकता बढ़ गई है.
6 / 8
आरुष से बात करते समय उन्होंने अपने इस बदलाव के सफर और भविष्य में बच्चों के लिए अपनी तैयारी के बारे में बात की.
7 / 8
शो की कंटेस्टेंट लिस्ट में टीवी स्टार्स, कॉमेडियंस और इन्फ्लुएंसर्स भी शामिल हैं. अनाया अपने अंदाज से इन सभी के बीच अलग पहचान बना रही हैं.
8 / 8
अनाया बांगर अक्सर अपनी बेबाकी के कारण सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं. उनके कई वीडियो वायरल होकर लाखों व्यूज हासिल कर चुके हैं.