ये है दुनिया का सबसे महंगा बर्गर, इतनी है कीमत
World’s Most Expensive Burger 2025: स्पेन के कैटेलोनिया स्थित एक छोटे से रेस्टोरेंट 'असाडोर औपा' ने दुनिया का सबसे महंगा बर्गर बनाया है. इसकी कीमत लगभग $11,000 (लगभग 9.68 लाख रुपये) है.
Written By
किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Oct 19, 2025 02:38 PM IST
यह बर्गर आम लोगों के लिए नहीं, बल्कि केवल आमंत्रण पर ही उपलब्ध है. इसे मेन्यू में नहीं रखा गया है और न ही इसकी बुकिंग की जा सकती है.
यह बर्गर आम लोगों के लिए नहीं, बल्कि केवल आमंत्रण पर ही उपलब्ध है. इसे मेन्यू में नहीं रखा गया है और न ही इसकी बुकिंग की जा सकती है.
इस बर्गर को खाने के लिए पहले अनुरोध करना होता है, फिर रेस्टोरेंट अगर मंजूरी दे तो बुलाया जाता है. ग्राहकों को एक निजी कमरे में विशेष अनुभव के लिए आमंत्रित किया जाता है.
इस बर्गर में दुनिया के तीन बेहतरीन मीट, यूरोप का विशेष चीज और एक खास सॉस इस्तेमाल होता है. सामग्री की गुणवत्ता बहुत उच्च स्तर की होती है और इसका स्वाद अलग ही अनुभव देता है.
बर्गर को तैयार करने में शेफ्स ने आठ साल तक शोध और प्रयोग किया है. इसकी असली सामग्री को आज भी रहस्य बनाकर रखा गया है.
रेस्टोरेंट के मालिक बोस्को जिमेनेज का कहना है कि मकसद विलासिता नहीं बल्कि इसे 'अप्राप्य' बनाना है. यह सिर्फ एक खाना नहीं, बल्कि एक खास अनुभव है जो हर किसी को नहीं मिल सकता.
सोशल मीडिया पर इस महंगे बर्गर की खूब चर्चा हो रही है. लोग इसे विलासिता की हद बता रहे हैं और कई मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
कुछ यूजर्स ने लिखा कि वे पूरी जिंदगी भी कमाएं तो भी यह बर्गर नहीं खरीद पाएंगे. एक ने व्यंग्य में पूछा – "क्या जन्नत से लाए हो?