Photos: स्लीपर, मेट्रो, AC… अब MP की 148 एकड़ जमीन में बनेंगे अत्याधुनिक रेल कोच, जानें खासियत और फायदे

Photos: न सिर्फ देश बल्कि अब विदेशों की ट्रेन के कोच भी मध्य प्रदेश में बनेंगे. केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने 10 अगस्त को MP के रायसेन जिले में 1800 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले BEML ब्रह्म रेल कोच फैक्ट्री का भूमिपूजन किया. यहां न सिर्फ स्लीपर, मेट्रो, AC कोच बनेंगे इनका परीक्षण भी होगा. इतना ही नहीं 5000 से ज्यादा युवाओं को रोजगार भी मिलेगा. जानें इस फैक्ट्री की खासियत और फायदे-

ज़रूर पढ़ें