Vistaar News|फोटो गैलरी|Asia Cup 2025: एशिया कप में दमदार है भारत का रिकॉर्ड, क्या इस साल भी दिखेगा जलवा?
Asia Cup 2025: एशिया कप में दमदार है भारत का रिकॉर्ड, क्या इस साल भी दिखेगा जलवा?
एशिया कप 2025 की उलटी गिनती शुरु हो चुकी है. सभी टीमें इस साल के टूर्नामेंट की शुरुआत 8 सितंबर को अफगानिस्तान और हांग कांग के मुकाबले के साथ होगी. सभी मुकाबले अबू धाबी और दुबई में खेले जाएंगे.
Written By किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Aug 08, 2025 07:14 PM IST
1 / 8
एशिया कप 2025 की उलटी गिनती शुरु हो चुकी है. सभी टीमें इस साल के टूर्नामेंट की तैयारियों में लग गई हैं.
2 / 8
टीम इंडिया ने 2023 में वनडे फॉर्मेट में खेले गए टूर्नामेंट को जीता था. इस साल भी टीम को फेवरेट माना जा रहा है.
3 / 8
एशिया कप में भारत सबसे सफल टीम है. अब तक 8 बार (1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016, 2018, 2023) एशिया कप का खिताब जीता है, जिसमें 7 वनडे और 1 टी20 खिताब शामिल हैं.
4 / 8
श्रीलंका दूसरी सबसे सफल टीम है. अब तक 6 बार (1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022) खिताब जीता, जिसमें 5 वनडे और 1 टी20आई खिताब हैं.
5 / 8
पाकिस्तान तीसरी सबसे सफल टीम है. अब तक 2 बार (2000, 2012) वनडे में खिताब जीता है.
6 / 8
बांग्लादेश, अफगानिस्तान, नेपाल, हांगकांग, यूएई, और ओमान (इस साल पहली बार शामिल) ने कभी खिताब नहीं जीता है.
7 / 8
एशिया कप 2025 की शुरुआत 8 सितंबर को अफगानिस्तान और हांग कांग के मुकाबले के साथ होगी. सभी मुकाबले अबू धाबी और दुबई में खेले जाएंगे.
8 / 8
भारतीय टीम अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद भारतीय टीम 14 सितंबर को चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खेलेगी.