Photos: श्रीराम से लेकर बाबा महाकाल तक, सुपरमैन से लेकर भीम तक…रक्षाबंधन पर बाजार में आईं रंग-बिरंगी राखियां

रक्षाबंधन से पहले भोपाल के बाजार रंगबिरंगी राखियों की रौनक से गुलजार हैं. 10 नंबर मार्केट में डिज़ाइनर, ब्रेसलेट, मोती, ईविल आई और एडी वाली राखियों की धूम है, तो न्यू मार्केट में बाबा महाकाल, राधाकृष्ण, राम लला और अयोध्या राम मंदिर की प्रतिकृति वाली राखियां महिलाओं की पहली पसंद बनी हुई हैं.

ज़रूर पढ़ें