Vistaar News|फोटो गैलरी|Photos: श्रीराम से लेकर बाबा महाकाल तक, सुपरमैन से लेकर भीम तक…रक्षाबंधन पर बाजार में आईं रंग-बिरंगी राखियां
Photos: श्रीराम से लेकर बाबा महाकाल तक, सुपरमैन से लेकर भीम तक…रक्षाबंधन पर बाजार में आईं रंग-बिरंगी राखियां
रक्षाबंधन से पहले भोपाल के बाजार रंगबिरंगी राखियों की रौनक से गुलजार हैं. 10 नंबर मार्केट में डिज़ाइनर, ब्रेसलेट, मोती, ईविल आई और एडी वाली राखियों की धूम है, तो न्यू मार्केट में बाबा महाकाल, राधाकृष्ण, राम लला और अयोध्या राम मंदिर की प्रतिकृति वाली राखियां महिलाओं की पहली पसंद बनी हुई हैं.
Written By रंजना दुबे
|
Last Updated: Aug 06, 2025 05:01 PM IST
1 / 8
रक्षाबंधन से पहले रंगबिरंगी राखियों से पूरा बाज़ार गुलजार है. हर तरफ़ रंग बिरंगी राखियां ही नज़र आ रही है.
2 / 8
राखी की रौनक भोपाल के अलग अलग मार्केट में बिखरी हुई है. अपने भाई के लिए राखी लेने महिलाएँ और बहने बड़ी संख्या में पहुँच रही है.
3 / 8
भोपाल के 10 नंबर मार्केट में राखी की रौनक है. डिज़ाइनर राखियों से पूरा मार्केट सजा हुआ है.
4 / 8
इस बार ब्रेसलेट वाली राखियों की डिमांड बहुत ज़्यादा है. मोतियों में डिजाइनर राखियां,एडी वाली राखियां,ईविल आई वाली राखियों बहनों को भा रही है.
5 / 8
10 नंबर मार्केट में जहाँ ट्रेंडी राखियों की डिमांड है तो वहीं न्यू मार्केट में महिलाओं की पहली पसंद भगवान की प्रतिकृति वाली राखियां है.
6 / 8
न्यू मार्केट में बाबा महाकाल, खाटूश्याम, राधाकृष्ण, राम लला, अयोध्या राम मंदिर की प्रतिकृति वाली राखियां महिलाओं को खूब भा रही है.
7 / 8
राखी के त्योहार का इंतज़ार बहनों को साल भर रहता है.इस बार छोटे बच्चों के लिए भी आकर्षक राखियां मार्केट में है.
8 / 8
मोटू पतलू, छोटा भीम, सुपरमेन, गन्नू भैया और बाल गोपाल और कार्टून में म्यूजिक वाली राखियां छोटे बच्चो की कलाई पर सजेगी.