आंद्रे सिद्धार्थ से लेकर वैभव सुर्यवंशी तक…IPL 2025 में इन अनकैप्ड युवाओं पर रहेंगी सबकी नजरें
आंद्रे सिद्धार्थ और वैभव सुर्यवंशी
IPL 2025: जल्द ही आईपीएल का 18वां सीजन शुरु होने वाला है. पहला मैच 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियंन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. हर साल की तरह इस साल भी युवा टैलेंट अपनी दम दिखाने जा रहा है. हर साल कई नए खिलाड़ी आईपीएल में दम दिखाते हैं और आईपीएल सालाें से युवा टैंलेंट के लिए सबसे बड़ा स्टेज बना हुआ है. इस बार भी कई युवा खिलाड़ी अपना लोहा मनवाने के किए तैयार हैं.
अंशुल कंबोज
24 साल के अंशुल कंबोज इस साल चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा है. हरियाणा के अंशुल को चेन्नई ने 3.4 करोड़ कीमत पर टीम में शामिल किया था. अंशुल पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. कंबोज ने इसी साल एक रणजी मैच की एक ही पारी में 10 विकेट झटके थे. कंबोज इस साल शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं.
रॉबिन मिंज
22 साल के रॉबिन मिंज इस साल मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. झारखंड के मिंज को 65 लाख रुपये की कीमत पर मुंबई ने ऑक्शन में खरीदा था. वे पिछले साल भी गुजरात का हिस्सा थे. लेकिन एक सड़क दुर्घना का शिकार होने के बाद खेल नहीं पाए थे. मिंज अपनी पावर हिटिंग के लिए जाने जाते हैं.
सूर्यांश शेडगे
22 साल के सूर्यांश शेडगे इस साल पंजाब किंग्स का हिस्सा है. मुंबई के सूर्यांश शेडगे को पंजाब ने 30 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा था. सूर्यांश एक शानदार ऑलराउंडर हैं और पिछले साल अश्विन के संन्यास के बाद ऑस्ट्रेलिया गए थे. लेकिन डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया. डोमेस्टिक क्रिकेट में शेडगे मुंबई के लिए खेलते हैं और पंजाब के कप्तान अय्यर के लिए पहले भी खेल चुके हैं.
आंद्रे सिद्धार्थ
18 साल के आंद्रे सिद्धार्थ इस साल चेन्नई की टीम में शामिल हैं. तमिलनाडु के सिद्धार्थ को चेन्नई ने 30 लाख की कीमत पर टीम में शामिल किया था. सिद्धार्थ ने हाल ही में अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में तमिलनाडु की जीत में अहम योगदान दिया था.
वैभव सुर्यवंशी
13 साल के वैभव सुर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने टीम का हिस्सा बनाया है. उन्हें राजस्थान ने 1.1 करोड़ की कीमत पर टीम में शामिल किया था. वे आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. वे बिहार के लिए अपना रणजी डेब्यू भी कर चुके हैं. बाएं हाथ के वैभव अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.