IPL 2025: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने छुए धोनी के पैर, युवा खिलाड़ी के भारतीय संस्कारों ने जीता दिल, Video Viral

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अपनी बल्लेबाजी से तो सबका दिल जीता ही, लेकिन इसी दौरान उन्होंने अपने संस्कारों से भी सभी का दिल जीता.
IPL 2025

वैभव सूर्यवंशी ने छुए एमएस धोनी के पैर

IPL 2025: मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला गया. जिसमें राजस्थान ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. लेकिन इस मैच का सबसे यादगार पल तब आया, जब राजस्थान के 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अपनी बल्लेबाजी से तो सबका दिल जीता ही, लेकिन इसी दौरान उन्होंने अपने संस्कारों से भी सभी का दिल जीता.

धोनी के छूए पैर

मंगलवार, 20 मई की शाम खेले गए मैच में वैभव ने 33 गेंदों में 57 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के मारे. उनकी इस पारी ने न केवल राजस्थान की जीत में अहम भूमिका निभाई, बल्कि क्रिकेट प्रशंसकों के बीच वैभव ने खूब तारीफ भी बटोरी. मैच ख़त्म होने के बाद, जब दोनों टीमें एक-दूसरे से हाथ मिला रही थीं तो वैभव ने चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के प्रति सम्मान दिखाते हुए उनके पैर छूए.

धोनी ने दी शाबाशी

धोनी के प्रति वैभव के इस सम्मान को कई दर्शकों ने अपने कैमरे में कैद किया. इसके बाद देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया. धोनी, जो अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने वैभव को बड़े प्यार से गले लगाया और उनकी पीठ थपथपाई. यह दृश्य भारतीय संस्कृति और गुरु-शिष्य परंपरा का प्रतीक बन गया.

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: स्वर्ण मंदिर में नहीं तैनात की गई कोई एयर डिफेंस गन, सेना का स्पष्टीकरण

वैभव, जो आईपीएल इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों में से एक हैं, उन्होंने इस छोटी सी उम्र में ही अपनी प्रतिभा और संस्कारों से क्रिकेट जगत में अपनी अलग पहचान बना ली है. सोशल मीडिया पर वैवभ के फैंस ने इसे ‘संस्कारों की जीत’ और ‘भारतीय मूल्यों का सम्मान’ करार दिया है. एक यूजर ने एक्स पर लिखा- ‘वैभव ने न सिर्फ बल्ले से कमाल किया, बल्कि धोनी के पैर छूकर साबित कर दिया कि संस्कार सबसे ऊपर हैं.’

ज़रूर पढ़ें