450 करोड़ रुपये का पोंजी स्कैम, Shubman Gill समेत गुजरात टाइटन्स के 4 खिलाड़ियों से हो सकती है पूछताछ!
Shubman Gill: गुजरात सीआईडी क्राइम ब्रांच ने 450 करोड़ रुपये के पोंजी घोटाले में गुजरात टाइटन्स के चार क्रिकेटरों को पूछताछ के लिए बुलाने की संभावना जताई है. इनमें भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शुभमन गिल का नाम भी शामिल है. इसके अलावा, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया और मोहित शर्मा से भी पूछताछ की जा सकती है.यह मामला उस समय सामने में आया जब घोटाले के मुख्य आरोपी भूपेंद्र सिंह जाला ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि उसने इन क्रिकेटरों से निवेश के नाम पर पैसे लिए थे और उन्हें वापस करने में असमर्थ है.
गिल ने किया इतना निवेश
रिपोर्ट्स के अनुसार, शुभमन गिल ने 1.95 करोड़ रुपये का निवेश किया था, जबकि मोहित शर्मा, साई सुदर्शन और राहुल तेवतिया ने छोटे-छोटे निवेश किए थे. सीआईडी के अनुसार, फिलहाल गिल राष्ट्रीय ड्यूटी पर ऑस्ट्रेलिया में हैं, इसलिए उन्हें बाद में बुलाया जाएगा. अन्य खिलाड़ियों से भी पूछताछ की तैयारी की जा रही है.
450 करोड़ रुपये का पोंजी घोटाला
भूपेंद्र सिंह जाला द्वारा रचा गया यह पोंजी घोटाला गुजरात में करीब 11,000 निवेशकों को चूना लगाने वाला सबसे बड़ा चिटफंड घोटाला है. उसकी फर्म, BZ फाइनेंशियल सर्विसेज, ने निवेशकों को 36% वार्षिक रिटर्न का लालच देकर बड़ी रकम निवेश करवाई.
क्या है घोटाला?
2020 से 2024 के बीच, जाला ने इस घोटाले को संचालित करने के लिए राज्यभर में 17 कार्यालय खोले. उसने बड़े रिटर्न का वादा करके निवेशकों को आकर्षित किया. लेकिन जब समय आया पैसे वापस करने का, तो वह ऐसा करने में विफल रहा. जांच के दौरान उसने स्वीकार किया कि निवेशकों का पैसा वापस करना संभव नहीं है.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह से भिड़े सैम कोंस्टास, फिर ख्वाजा को आउट करने के बाद देखने लायक था तेज गेंदबाज का रिएक्शन
पुलिस उप महानिरीक्षक (सीआईडी-क्राइम) परीक्षिता राठौड़ के अनुसार, भूपेंद्र सिंह जाला ने सुनियोजित तरीके से यह धोखाधड़ी की. लंबे समय तक गिरफ्तारी से बचने के बाद, उसे 7 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया और फिलहाल हिरासत में रखा गया है. उसकी हिरासत अवधि 4 जनवरी तक बढ़ा दी गई है.