गीदड़भभकी के बाद पाकिस्तान फिर घुटनों पर! पहले दी बायकॉट की धमकी, अब कटाया कोलंबो का टिकट

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने साफ कर दिया है कि श्रीलंका में होने वाले विश्वकप के लिए टीम तैयार हो गई है. 2 फरवरी को टीम कोलंबो के लिए रवाना होगी.
Pakistan cricket team (File Photo)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम(File Photo)

Pakistan in T-20 World cup: टी20 विश्वकप के बायकॉट की धमकी देने वाला पाकिस्तान अब फिर घुटनों पर आ गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान की टीम श्रीलंका में 2026 टी20 वर्ल्डकप खेलेगी. पाकिस्तान अब तक विश्वकप का बहिष्कार करने की गीदड़भभकी दे रहा था. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस बात का अंदाजा हो गया है कि टूर्नामेंट का बहिष्कार करके वो आईसीसी में अपनी स्थिति को कमजोर कर देगा.

भारत के साथ भी पाकिस्तान खेलेगा हाई वोल्टेज मैच

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने साफ कर दिया है कि श्रीलंका में होने वाले विश्वकप के लिए टीम तैयार हो गई है. 2 फरवरी को टीम कोलंबो के लिए रवाना होगी. टूर्नामेंट खेलने के साथ ही पाकिस्तान की टीम 15 फरवरी को भारतीय टीम के साथ भी हाई वोल्टेज मैच खेलेगी.

इसके पहले बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर भारत में मैच खेलने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद बांग्लादेश को टूर्नांमेंट से बाहर कर दिया गया. वहीं पाकिस्तान ने बांग्लादेश का समर्थन करते हुए खुद भी विश्वकप के बहिष्कार की धमकी दी थी. लेकिन सूत्रों की मानें तो पीसीबी का मानना था कि ऐसा करके उसकी आईसीसी में स्थिति कमजोर हो जाएगी. इसलिए उसने ऐसा करने से मना कर दिया.

बहिष्कार की खबरों को बताया अफवाह

सूत्रों की मानें तो पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने मामले को लेकर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी. इसमें चर्चा की गई फैसला ऐसा हो, जिससे पाकिस्तान क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित रहे. ऐसे में आईसीसी से विवाद की स्थिति पाकिस्तान बोर्ड के लिए सही स्थिति नहीं थी.

2027 तक भारत-पाकिस्तान के मुकाबले न्यूट्रल जगह पर होंगे

आसीसीसी, बीसीसीआई और आईसीसी के बीच त्रिपक्षीय समझौता है, इस समझौते के तहत आईसीसी में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले न्यूट्रल जगह तक होंगे. मतलब भारत और पाकिस्तान के अलावा किसी तीसरी जगह पर होंगे. ये त्रिपक्षीय समझौता 2027 तक है. भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्वकप में मुकाबला श्रीलंका में होगा. अगर दोनों टीमों के बीच किसी टूर्नामेंट में फाइनल मैच भी होता है, तो भी वो मैच न्यूट्रल वेन्यू पर होगा.

ये भी पढे़ं: UGC New Rules पर रोक लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने क्यों किया अमेरिका के स्कूलों का जिक्र?

ज़रूर पढ़ें