“भारतीय खिलाड़ी सेलेक्टर्स से डरते हैं”, अजिंक्य रहाणे ने उठाए गंभीर सवाल, निशाने पर BCCI के चयनकर्ता

Ajinkya Rahane: हाल ही में पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टीम के सेलेक्टर्स पर बड़े सवाल उठाए हैं. रहाणे ने चेतेश्वर पूजारा के यूट्यूब चैनल पर बातचीत में कई दावे किए हैं
Ajinkya Rahane and Cheteshwar Pujara

अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा

Ajinkya Rahane: हाल ही में पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टीम के सेलेक्टर्स पर बड़े सवाल उठाए हैं. रहाणे ने चेतेश्वर पूजारा के यूट्यूब चैनल पर बातचीत में कई दावे किए हैं. रहाणे ने कहा कि घरेलू क्रिकेट में सेलेक्टर बनने के लिए फर्स्ट क्लास खिलाड़ियों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा भारतीय खिलाड़ी सेलेक्टर्स से डरते हैं, जो ठीक नहीं है. इसके साथ दोनों दिग्गज बल्लेबाजों ने भारतीय टेस्ट टीम की सेलेक्शन प्रक्रिया पर भी बात की.

सेलेक्टर्स से डरते हैं खिलाड़ी

पूजारा से बात करते हुए अजिंक्य रहाणे ने कहा, “खिलाड़ियों को चयनकर्ताओं से डरना नहीं चाहिए. मैं चयनकर्ताओं के बारे में बात करना चाहता हूँ, खासकर घरेलू क्रिकेट में. हमारे पास ऐसे चयनकर्ता होने चाहिए जिन्होंने हाल ही में शीर्ष स्तर की क्रिकेट से संन्यास लिया हो, जो पाँच-छह साल, सात-आठ साल पहले संन्यास ले चुके हों.”

उन्होंने आगे कहा, “क्योंकि क्रिकेट जिस तरह से विकसित हो रहा है, मुझे लगता है कि यह बहुत ज़रूरी है कि सेलेक्टर्स की मानसिकता और सोच भी उससे मेल खाए और बदलाव के साथ तालमेल बिठाए. खेल विकसित हो रहा है. हम 20-30 साल पहले क्रिकेट कैसे खेला जाता था, उसके आधार पर फ़ैसले नहीं लेना चाहते.”

यह भी पढ़ें: WTC Points Table: वेस्टइंडीज को हराकर टीम इंडिया तीसरे स्थान पर बरकरार, पहले स्थान पर है ये टीम

टेस्ट टीम में सेलेक्शन पर भी सवाल

इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टेस्ट टीम के सेलेक्शन प्रक्रिया पर भी बात करते हुए कहा, “भारतीय टेस्ट टीम का चयन घरेलू क्रिकेट के आधार पर होना चाहिए. और मुझे लगता है कि यह मूल्य बना रहता है. जब आप घरेलू क्रिकेट में इतना अच्छा प्रदर्शन करने के बाद टेस्ट क्रिकेट में आते हैं, तो टेस्ट कैप और टेस्ट क्रिकेट खेलने के अनुभव का मूल्य भी अलग होता है.”

ज़रूर पढ़ें