“Virat Kohli ने अप्रैल में हमें बताया”, कोहली के टेस्ट संन्यास पर चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने तोड़ी चुप्पी

जब अजीत अगरकर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली के संन्यास के बार में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "विराट ने अप्रैल की शुरुआत में संपर्क किया और कहा कि वह संन्यास लेना चाहता है."
Ajit Agarkar and Virat Kohli

अजीत अगरकर और विराट कोहली

Virat Kohli: भारत के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. तब से ही अचानक उनके इस फैसले को लेकर कई कयास लगाए जा रहा थे. लेकिन आज मुंबई में भारतीय टेस्ट टीम के ऐलान के बाद चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने चुप्पी तोड़ी है. जब उनसे प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली के संन्यास के बार में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “विराट ने अप्रैल की शुरुआत में संपर्क किया और कहा कि वह संन्यास लेना चाहता है.”

अजीत अगरकर ने तोड़ी चुप्पी

अजीत अगरकर ने विराट कोहली के टेस्ट संन्यास पर कहा, “जब ऐसे लोग रिटायर होते हैं, तो हमेशा बड़ी कमी को भरना पड़ता है. विराट ने अप्रैल की शुरुआत में संपर्क किया और कहा कि वह संन्यास लेना चाहता है. शायद यह उसके लिए समय था, और जब वह यह करता है, तो आपको उसका सम्मान करना चाहिए. हम निश्चित रूप से उसे याद करेंगे. वह एक ऐसा खिलाड़ी है जिसने 123 टेस्ट मैच खेले हैं और 30 टेस्ट शतक बनाए हैं.” बता दें कि विराट कोहली ने इसी महीने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था.

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टीम

बीसीसीआई की सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया की कमान युवा शुभमन गिल को सौंपी गई है. वहीं, ऋषभ पंत को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. सालों बाद करुण नायर की टीम में वापसी हुई है. वहीं, श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में शामिल नहीं किया गया है. भारत की यह टीम 20 जून से शुरु हो रहे इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.

टीम इंडिया: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यू ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव.

यह भी पढ़ें: Team India: इंग्लैंड दौरे के लिए शुभमन गिल को टेस्ट टीम की कमान, सरफराज ड्रॉप, करुण नायर का इंतजार हुआ खत्म

ज़रूर पढ़ें