हार्दिक पांड्या ने लखनऊ के खिलाफ ऐसा क्या किया? जो भड़के आकाश अंबानी, वीडियो वायरल

स्ट्राइक पर कप्तान हार्दिक होने के बावजूद टीम को जीत नहीं मिली. आखिरी ओवर में हार्दिक ने सिंगल नहीं लिया जिसके बाद टीम के मालिक आकाश अंबानी भड़क गए.
Akash Ambani and Hardik Pandya

आकाश अंबानी और हार्दिक पांड्या (फोटो-IPL)

LSG vs MI: कल लखनऊ में लखनऊ सुपर जाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 16वां मैच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की. इस हार के साथ ही मुंबई ने अपने शुरुआती चार मैचों में से तीन गवा दिए है. मुंबई की गेंदबाजी लगातार काम कर रही है. लेकिन बल्लेबाजी हर मैच में फ्लॉप साबित हो रही है. लखनऊ के खिलाफ आखिरी ओवर में टीम को 22 रन की जरूरत थी. स्ट्राइक पर कप्तान हार्दिक होने के बावजूद टीम को जीत नहीं मिली. आखिरी ओवर में कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद टीम के मालिक आकाश अंबानी भड़क गए. उनका रिएक्शन सोशल मीजिया पर वायरल हो रहा है.

हार्दिक के सिंगल ना लेने पर भड़के आकाश

आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 22 रनों की जरूरत थी. हार्दिक पांड्या ने पहली दो गेंदों पर 8 रन बटौर लिए. इसके बाद टीम को 4 गेंदों में 14 रन चाहिए थे. मैच अभी मुंबई के हाथों में थी. लेकिन तीसरी बॉल पर हार्दिक ने बड़ा शोट लगाने कि कोशिश की पर लगा नहीं सके. जब मिचेल सेंटनर सिंगल लेने के लिए आधी क्रीज तक आ गए तो हार्दिक ने उन्हें वापस भेज दिया. इस पर टीम के मालिक आकाश अंबानी भड़क गए. उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि, इस मैच में हार्दिक ने गेंद और बल्ले दोनों से योगदान दिया. उन्होंने 5 विकेट झटके और 25 रन भी बनाए.

यह भी पढ़ें: LSG vs MI: मुंबई के खिलाफ ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ पड़ा भारी, दिग्वेश राठी पर BCCI ने दूसरी बार लगाया जुर्माना

रोमांचक मुकाबले में मुंबई को मिली हार

मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 204 रनों का बड़ा टारगेट दिया. एडन मारक्रम (53) और मिचेल मार्स (60) ने अर्धशतकीय पारियां खेली. जबाव में मुंबई की टीम 5 विकेट गवाकर 191 रन ही बना सकी और मैच 12 रन से गवा दिया. लखनऊ के गेंदबाज दिग्वेश राठी को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने 4 ओवरों में 21 रन देकर 1 विकेट झटका.

ज़रूर पढ़ें