सिडनी टेस्ट से पहले भारत को झटका, यह तेज गेंदबाज हुआ बाहर
IND vs AUS: सिडनी टेस्ट (Sydney Test) से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज आकाशदीप (Akash Deep) सिडनी टेस्ट से पहले टीम से बाहर हो गए हैं. हेड कोच गौतम गंभीर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि आकाशदीप के कमर में जकड़न है और इस वजह से वह काफी तकलीफ में हैं.
आकाशदीप के बाहर होने के बाद प्लेइंग 11 में एक बार फिर हर्षित राना या प्रसिध कृष्णा की वापसी हो सकती है. आकाशदीप ने ब्रिसबेन और मेलबर्न में खेले गए दो टेस्ट मैचों में 5 विकेट झटके. हालांकि, कई मौकों पर वह बदकिस्मत रहे जब उनकी गेंदों पर कैच छूट गए, वरना विकेटों की संख्या और बेहतर हो सकती थी. आकाशदीप ने सटीक लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की है. हालांकि आंकड़े उतने शानदार नहीं रहे, जितनी शानदार उन्होंने गेंदबाजी की.
ये भी पढ़ें: सिडनी टेस्ट से ‘ड्रॉप’ होंगे कप्तान रोहित शर्मा? कोच गंभीर के बयान ने छेड़ी नई बहस
प्रसिध कृष्णा ने इस दौरे पर अभी तक एक भी मुकाबला नहीं खेला है. वहीं हर्षित राना ने पर्थ और एडिलेड में दो मुकाबले खेले थे. अब देखना होगा कि आकाशदीप के अनफिट होने के बाद किस गेंदबाज को अंतिम एकादश में शामिल किया जाता है.
अंतिम एकादश पर फैसला कल
अंतिम एकादश को लेकर भी अभी स्पष्ट तस्वीर नहीं निकल पाई है. गौतम गंभीर ने कहा कि वह कल सुबह टॉस पर पिच देखने के बाद ही बता पाएंगे कि अंतिम एकादश कैसा होगा. उन्होंने रोहित शर्मा के खेलने को लेकर भी स्पष्ट जवाब नहीं दिया. इधर दो दिनों से ड्रेसिंग रूम लीक को लेकर बहस छिड़ी हुई है. इस पर गौतम गंभीर ने कहा कि ऐसी रिपोर्ट्स में कोई सच्चाई नहीं है.