IPL 2026 Auction: फर्श से अर्श तक! कौन हैं आकिब डार और कार्तिक शर्मा? जिन पर आईपीएल मिनी ऑक्शन में हुई पैसों की बारिश

IPL 2026 Auction: कल आईपीएल के 19वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन हुआ. इस मिनी ऑक्शन ने कई अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों की किस्मत रातों-रात बदल दी है.
Aakib Dar and Kartik Sharma

आकिब डार और कार्तिक शर्मा

IPL 2026 Auction: कल आईपीएल के 19वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन हुआ. इस मिनी ऑक्शन ने कई अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों की किस्मत रातों-रात बदल दी है. इस नीलामी में जम्मू-कश्मीर के आकिब नबी डार और राजस्थान के युवा सनसनी कार्तिक शर्मा सबसे बड़े सितारों के रूप में उभरे हैं. जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स ने बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया.

दिल्ली के हुए आकिब नबी डार

आकिब डार जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के रहने वाले एक घातक तेज गेंदबाज और उपयोगी निचले क्रम के बल्लेबाज हैं. 29 साल के इस खिलाड़ी के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने ₹30 लाख के बेस प्राइस से शुरू होकर ₹8.40 करोड़ की भारी-भरकम बोली लगाई. आकिब डार के लिए दिल्ली की इस बोली ने फैंस का ध्यान खींचा है.

आकिब को उनकी गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने की क्षमता और डेथ ओवर्स में सटीक यॉर्कर के लिए जाना जाता है. रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में उन्होंने केवल 5 मैचों में 29 विकेट चटकाए, जिससे वे टूर्नामेंट के टॉप विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल हो गए. टी20 फॉर्मेट में भी उनका जलवा रहा है. 2025 के सीजन में उन्होंने 7 मैचों में 15 विकेट लिए, जिसमें उनका इकोनॉमी रेट 8 से कम रहा.

सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने कार्तिक

राजस्थान के भरतपुर से आने वाले 19 साल के कार्तिक शर्मा आईपीएल 2026 नीलामी के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ियों में से एक बन गए हैं. CSK ने उन पर ₹14.20 करोड़ खर्च किए, जो उनके टैलेंट पर टीम के भरोसे को दर्शाता है.

कार्तिक मिडिल ऑर्डर में आकर बड़े छक्के लगाने की क्षमता रखते हैं. उन्हें डोमेस्टिक सर्किट में ‘सिक्स हिटिंग मशीन’ के रूप में देखा जा रहा है. टी20 मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 164 का है, जो किसी भी फिनिशर के लिए बेहतरीन माना जाता है. उन्होंने अब तक 12 टी20 मैचों में 334 रन बनाए हैं, जिनमें 28 छक्के शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: IPL Auction 2026: दो बार अनसोल्ड रहने के बाद आखिरकार पृथ्वी शॉ की खुली किस्मत, सरफराज पर CSK ने लगाया दांव

ज़रूर पढ़ें