“विराट रिटायर मत होइए…”, कोहली के संन्यास की खबरों के बीच अंबाती रायडू ने लगाई गुहार
विराट कोहली और अंबाती रायुडू
Virat Kohli: जून में आईपीएल के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस बड़ी सीरीज से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. अब टीम को एक और बड़ा झटका लग सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्टार बल्लेबाजी विराट कोहली भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. इस खबर नें फैंस को निराश कर दिया है.
बताया जा रहा है कि कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है. बीसीसीआई ने कोहली से टीम में बने रहने की गुजारिश की है. कोहली ने इस बात पर अभी अपना जबाव नहीं दिया है. लेकिन पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू ने विराट कोहली से आगे भी टेस्ट खेलने की बात कही है. उन्होंने कहा कि विराट के अंदार अभी बहुत क्रिकेट बाकी है.
‘विराट रिटायर मत होइए…’
पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू ने एक्स पर पोस्ट कर कोहली से टीम में बने रहने की बात कही. उन्होंने लिखा, “विराट कोहली कृपया रिटायर मत होइए.. भारतीय टीम को आपकी पहले से कहीं ज़्यादा ज़रूरत है. आपमें अभी बहुत कुछ बाकी है. टीम इंडिया के लिए खेलने के लिए आपके बिना टेस्ट क्रिकेट पहले जैसा नहीं रहेगा.. कृपया पुनर्विचार करें..”
यह भी पढ़ें: रोहित के बाद टेस्ट क्रिकेट से Virat Kohli भी लेना चाहते हैं संन्यास, जानिए BCCI ने क्या कहा
टीम का होगा बड़ा नुकसान
अगर विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेते हैं. तो टीम इंडिया को कोहली की कमी से बड़ा नुकसान होगा. बीसीसीआई ने कोहली से टीम में बनी रहने की बात भी टीम के हित को ध्यान में रखते हुए लिया है. कोहली के जाने से टीम का मिडिल ऑर्डर कमजोर हो जाएगा. टीम पहले से ही काफी युवा है और उनके ना होने पर अनुभव की कमी हो जाएगी.
भारत-इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज (2025)
20-24 जून: पहला टेस्ट, हेडिंग्ले
2-6 जुलाई: दूसरा टेस्ट, बर्मिंघम
10-14 जुलाई: तीसरा टेस्ट, लॉर्ड्स
23-27 जुलाई: चौथा टेस्ट, मैनचेस्टर
31 जुलाई-4 अगस्त: पांचवां टेस्ट, द ओवल