पैरालंपिक एथलीट शीतल देवी को Anand Mahindra ने गिफ्ट की स्कॉर्पियो एन, दो साल पहले किया था वादा

शीतल देवी की नई कार के साथ तस्वीर शेयर करते हुए महिंद्रा कंपनी के चैयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपनी प्रपिक्रिया दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा 'शीतल हम सभी के लिए एक प्रेरणा हैं, और मुझे उन्हें स्कॉर्पियो एन में देखकर गर्व होता है.'
Sheetal Devi and Anand Mahindra

शीतल देवी और आनंद महिंद्रा

Anand Mahindra: भारतीय पैरालंपिक आर्चर शीतल देवी को आनंद महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एन कार गिफ्ट की है. शीतल देवी की नई कार के साथ तस्वीर शेयर करते हुए महिंद्रा कंपनी के चैयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपनी प्रपिक्रिया दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा ‘शीतल हम सभी के लिए एक प्रेरणा हैं, और मुझे उन्हें स्कॉर्पियो एन में देखकर गर्व होता है.’

स्कॉर्पियो एन उनके लिए एक उपयुक्त घोड़ा है

आनंद महिंद्रा ने लिखा “मैं लंबे समय से शीतल देवी की प्रतिभा की प्रशंसा करता रहा हूँ. उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलने पर, मैं उनके असाधारण दृढ़ संकल्प, दृढ़ता और ध्यान से प्रभावित हुआ. उनकी माँ और बहन से बात करते हुए, यह स्पष्ट था कि यह परिवार में चलता है! उन्होंने मुझे एक तीर भेंट किया, जो एक तीरंदाज के रूप में उनकी पहचान का प्रतीक है, जो किसी भी सीमा से बंधा नहीं है.”

‘मेरे गांव की ऊबड़-खाबड़ सड़कों के लिए एकदम सही’

शीतल देवी ने इंस्टाग्राम पर लिखा “आखिरकार महिंद्रा स्कॉर्पियो एन का मालिक बनकर रोमांचित हूं! 16 साल की उम्र में, मैं यह जानकर दंग रह गई कि आनंद महिंद्रा सर मुझे महिंद्रा से मेरी पसंद की कार उपहार में देना चाहते थे. अविश्वसनीय! – कुछ भी, मैंने धीरे से कहा. एक बार जब वास्तविकता समझ में आई, तो मैंने 18 साल की उम्र में इसे लेने का विकल्प चुना. अपने 18वें जन्मदिन के बाद, महिंद्रा वाहन चुनना रोमांचकारी और साथ ही अभिभूत करने वाला था, लेकिन महिंद्रा स्कॉर्पियो एन ने मेरा दिल जीत लिया! यह मेरे गांव की ऊबड़-खाबड़ सड़कों के लिए एकदम सही लगी. “

यह भी पढ़ें: PAK vs WI: पाकिस्तान में 34 साल बाद जीता वेस्टइंडीज, मुल्तान टेस्ट 120 रनों से जीता

हांसिल की हैं कई सफलताएं

आर्चर शीतल देवी ने अपने छोटे से करियर में बड़ी सफलताएं हांसिल की हैं. उन्होंने 2024 में आयोजित हुए पैरालंपिक खेलों में ब्रॉन्ज मैडल जीता. वे पैरालंपिक खेलों में सबसे कम उम्र में मेडल जीतने वाली भारतीय खिलाड़ी हैं. इसके अलाबा 2022 के एशियाई खेलों में दो गोल्ड-एक सिल्वर, वर्ल्ड पैरा चैंपियंनशिप में एक सिल्वर और एशियाई पैरा चैंपियंनशिप में एक गोल्ड-एक सिल्वर अपने नाम किया है.

ज़रूर पढ़ें