IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम में बड़ा बदलाव, अशुंल कंबोज की हुई भारतीय टीम में एंट्री
अंशुल कंबोज
IND vs ENG: मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरशन तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट खेला जाएगा. तीसरे मैच में इंग्लैंड ने भारत को 22 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. अब टीम इंडिया को सीरीज में बने रहने के लिए मैनचेस्टर टेस्ट में जीत दर्ज करनी होगी. इस मैच से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव हुआ है. टीम में अंशुल कंबोज को अर्शदीप सिंह की जगह शामिल किया गया है.
अंशुल कंबोज की हुई एंट्री
मीडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो अंशुल कंबोज को चौथे और पांचवे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है. मैनचेस्टर में प्रेक्टिस के दौरान अर्शदीप सिंह को हाथ में चोट लग गई. बाद में उनके हाथ में टांके भी लगाए गए हैं. उनकी जगह अंशल कंबोज को टीम में शामिल किया गया है. पहले यह कहा जा रहा था कि चौथे टेस्ट में अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है. लेकिन अब चोट के बाद यह देखना होगा कि क्या कंबोज को मौका मिलेगा.
दमदार है उनका रिकॉर्ड
हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को भारतीय स्क्वॉड में बतौर कवर शामिल किया गया है. 24 वर्षीय कंबोज ने हाल ही में भारत ए टीम का प्रतिनिधित्व किया था, जहां उन्होंने दो तीन दिवसीय मैचों में पांच विकेट लेकर अपनी गति और सटीक लाइन से सभी को प्रभावित किया था. उनके फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो, वह हरियाणा के लिए अब तक 24 मैचों में 79 विकेट चटका चुके हैं.
यह भी पढ़ें: लीजेंड्स लीग में भारत-पाकिस्तान का मैच रद्द, WCL ने मांगी माफी, धवन-भज्जी समेत कई खिलाड़ियों ने नाम ले लिया था वापस