Dream 11 के बाद टीम इंडिया को मिला नया स्पॉन्सर, इस कंपनी ने 579 करोड़ की बोली के साथ जीती डील

Apollo Tyres: अपोलो टायर्स अब भारतीय क्रिकेट टीम की नई स्पॉन्सर बन गई हैं. टायर निर्माता कंपनी ने 579 करोड़ की मोटी कीमत पर टीम की स्पॉन्सरशिप का टेंडर जीत लिया है.
Apollo Tyres jersey sponsorship

टीम इंडिया

Apollo Tyres: टीम इंडिया के नए जर्सी स्पॉन्सर से अब पर्दा उठ गया है. अपोलो टायर्स अब भारतीय क्रिकेट टीम की नई स्पॉन्सर बन गई हैं. ऑनलाइन गेंमिंग बिल के पास होने के बाद टीम के पिछले स्पॉन्सर ड्रीम इलेवन ने नाम वापस ले लिया था. जिसके चलते टीम को नए स्पॉन्सर की तलाश थी. जो अब पूरी हो गई है. अपोलो टायर्स ने टीम की जर्सी पर अपना नाम लिखवाने के लिए ड्रीम इलेवन से भी ज्यादा कीमत चुकाई है.

579 करोड़ की कीमत पर हुई डील

गुड़गांव बेस्ड टायर कंपनी अपोलो टायर्स ने 579 करोड़ की कीमत पर स्पॉन्सरशिप का टेंडर जीत लिया है. बीसीसीआई और अपोलो के बीच यह डील लगभग तीन साल के लिए हुई है, जो मार्च 2028 तक चलेगी. इस डील से बीसीसीआई को मोटा फायदा हुआ है. पिछली डील में बीसीसीआई को 358 करोड़ मिले थे, लेकिन इस बार 200 करोड़ का सीधा उछाल देखने को मिला है.अपोलो टायर्स ने इस डील को अपने नाम करने के लिए कैनवा और जेके सीमेंट जैसी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है. कैनवा ने 544 करोड़ और जेके सीमेंट ने 477 करोड़ का टेंडर भरा था.

हर मैच के लिए चुकाए 4.5 करोड़

अपोलो टायर्स को इस डील के तहत टीम इंडिया के हर मैच पर 4.5 करोड़ की कीमत चुकानी होगी. जो पिछली डील से ज्यादा है. बीसीसीआई ने इसके लिए एक बेस प्राइज भी बनाया था. जिसके तहत बाइलेटरल के लिए 3.5 करोड़ और आईसीसी मैचों के लिए 1.5 करोड़ कीमत चुकानी होगी. टीम इंडिया पहली बार नए स्पॉन्सर के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नजर आ सकती है. यह सीरीज अगले महीने 2 अक्तूबर से शुरु होगी.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान टीम को करारा झटका, ICC ने मैच रैफरी को हटाने की मांग की खारिज

ज़रूर पढ़ें