Arshad Nadeem से लेकर हानिया आमिर तक… पाकिस्तान के कई सेलिब्रिटीज के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में बैन
हानिया आमिर और अरशद नदीम
Arshad Nadeem: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ. इस हमले में 26 निर्दोष भारतीयों में जान गवा दी और 17 लोग घायल हो गए थे. इस घटना के बाद से पाकिस्तान के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा. इस हमले के बाद सरकारा भी एक्शन मोड में आ गई. सरकार ने भारत में नफरत फैलाने वाले कई पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट्स को बैन कर दिया. इसके तहत कल कई पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के इंस्टाग्राम अकाउंट बैन कर दिए गए.
पाकिस्तान के एथलीट अरशद नदीम का इस्टाग्राम अकाउंट भारत में बैन हो गया है. जब अब उनका अकाउंट भारत में खोल रह हैं तो ‘भारत में यह अकाउंट उपलब्ध नहीं है. इस आशय के कानूनी अनुरोध के बाद यह फैसला लिया गया’ लिखकर आ रहा है. अरशद नदीम ने 2024 ओलंपिक में जेवलाइन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता था. उन्होंने भारत के नीरज चोपड़ा को हराकर यह पदक जीता थी.
कई सेलिब्रेटीज से अकाउंट भी बैन
एथलीट अरशद नदीम के साथ कई पाकिस्तानी एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम अकाउंट्स भी बैन हो गए हैं. हानिया आमिर, सजल अली और माया अली जैसे नाम शामिल हैं. इन सभी लोगों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर भारत से कई फॉलोअर्स हैं. अब इन को भारत में देखा नहीं जा सकता है. अगर आप इनको खोलने की कोशिश करेंगे तो “भारत में यह अकाउंट उपलब्ध नहीं है. इस आशय के कानूनी अनुरोध के बाद यह फैसला लिया गया” लिखा आ रहा है.
यह भी पढ़ें: भारत में बैन हुए पाकिस्तान के कई एक्स अकाउंट्स, इंडिया के खिलाफ प्रोपेगैंडा चलाने के बाद हुआ एक्शन
कई यूट्यूब और एक्स अकाउंट भी हुए बैन
इंस्टाग्राम से पहले भारत में आतंकी हमले के बाद प्रोपगेंडा फैला रहे अकाउंट्स को भी बैन किया गया है. भारत सरकार ने कई यूट्यूब चैनलों पर भी कार्यवाही करते हुए बैन कर दिया था. इन चैनलों में कई ऐसे भी हैं जो भारत के खिलाफ फेक नरेटिव फैलाते हैं. यह चैनल भारतीय दर्शकों के जरिए कमाई भी कर रहे थे. सना आजाद, आरजू काजमी और शोएब अख्तर के साथ कई बड़े यूट्यूब चैनल भारत में बैन हो गए हैं.