IND vs ENG: आखिरी टेस्ट में अर्शदीप सिंह को मिल सकता है मौका, बुमराह की फिटनेस पर सस्पेंस
अर्शदीप सिंह
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जारी 5 मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट लंडन के ओवल में 31 जुलाई से खेला जाएगा. मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद सीरीज में फिलहाल इंग्लैंड के पास 2-1 की बढ़त है. टीम इंडिया आखिरी टेस्ट की तैयारियों के लिए लंडन पहुंच चुकी है. इस बीच टीम को एक अच्छी खबर मिली है. युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पूरी तरह फिट हो गए हैं और आखिरी टेस्ट में खेलते भी नजर आ सकते हैं.
ओवल में कर सकते हैं डेब्यू
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अर्शदीप सिंह को ओवल में खेले जाने वाले सीरीज के आखिरी टेस्ट में मौका मिल सकता है. बाएं हाथ के युवा गेंदबाज ने अब तक टी20 में दमदार प्रदर्शन किया है और अब टेस्ट में भी जलवा बिखेर सकते हैं. अर्शदीप ने कॉउंटी क्रिकेट में अब तक अपने खेल से सभी का ध्यान खींचा है. बता दें कि आखिरी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. वर्क लोड मेनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए उनको आखिरी टेस्ट बाहर किया जा सकता है. उनकी जगह अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ड्रॉ रहने के बाद भी मैनचेस्टर टेस्ट रहा ऐतिहासिक, दोनों टीमों ने बनाए बड़े रिकॉर्ड
आखिरी टेस्ट के लिए दोनों टीमें
इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग और क्रिस वोक्स
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कम्बोज, अर्शदीप सिंह.