Arshdeep Singh बने ICC मेन्स T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर, बाबर-ट्रेविस हेड को छोड़ा पीछे
अर्शदीप सिंह
Arshdeep Singh: आईसीसी ने साल 2024 के अवॉर्ड्स का ऐलान कर दिया है. भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने ‘आईसीसी मेन्स टी20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024’ का खिताब अपने नाम किया है. अर्शदीप के इस शानदार प्रदर्शन और उपलब्धि ने पूरे देश का मान बढ़ाया है.
अर्शदीप सिंह के साथ पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आज़म, जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रज़ा और ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड भी इस पुरस्कार के लिए दौड़ में थे. लेकिन अपने अद्भुत प्रदर्शन और निरंतरता के दम पर अर्शदीप ने यह अवॉर्ड हासिल किया.
टी20 में अर्शदीप का बेहतरीन प्रदर्शन
अर्शदीप सिंह ने 2024 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 18 मैचों में 13.50 की औसत से 36 विकेट चटकाए. उनकी सबसे खास और यादगार गेंदबाजी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रही, जहां उन्होंने 8 मैचों में कुल 17 विकेट लेकर भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.
विश्व स्तरीय गेंदबाज के रूप में पहचान
2024 अर्शदीप के करियर का सबसे सफल साल साबित हुआ. उन्होंने नई गेंद से विपक्षी टीम को शुरुआती झटके दिए और डेथ ओवर्स में भी अपनी सटीक गेंदबाजी से रन रोकने में महारत दिखाई. पिछले साल सिर्फ चार गेंदबाजों ने अर्शदीप से ज्यादा विकेट लिए, लेकिन उन्होंने इन गेंदबाजों की तुलना में कम मैच खेले.
यह भी पढ़ें: ICC Team of the Year: आईसीसी ने तीनों फॉर्मेंट की टीमों का किया ऐलान, टेस्ट-टी20 में इन भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह
अब तक शानदार रहा है करियर
अर्शदीप सिंह ने अब तक 61 टी20 मुकाबलों में 97 विकेट लिए हैं. वे जल्द ही 100 विकेट के आंकड़े को छूने वाले पहले भारतीय टी20 गेंदबाज बन सकते हैं. वे भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनकी यह उपलब्धि भारतीय क्रिकेट इतिहास में मील का पत्थर साबित होगी.