आईसीसी के बाद अश्विन की टीम में भी नहीं मिली Rohit Sharma को जगह, अन्ना ने इन्हें दी चैम्पियंस ट्रॉफी Team में जगह
रोहित शर्मा और आर आश्विन
Rohit Sharma: साल के पहले और इकलौते आईसीसी इवेंट चैंपियंस ट्रॉफी का समापन हो चुका है. भारत ने फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर 12 साल बाद खिताब नहीं जीत लिया है. ये खिताब कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में पिछले 9 महीने में भारत का दूसरा खिताब है. चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद टीम ऑफ द टूर्नामेंट का सिलसिला शुरु हो गया. आईसीसी के बाद भारतीय दिग्गज आर अश्विन ने भी अपनी टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान कर दिया है. अश्विन ने अपनी टीम में कप्तान रोहित शर्मा को जगह नहीं दी है.
4 भारतीय खिलाड़ियों को दी जगह
आर अश्विन ने अपनी टीम ऑफ द टूर्नामेंट में कुल 4 भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है. इनमें विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं. कोहली और अय्यर ने दमदार बल्लेबाजी दिखाई थी. वहीं कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने अपनी फिरकी से सभी टीमों के परेशान किया है.
न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र और इंग्लैंड के बैन डकैट को ओपनिंग पर शामिल किया है. ऑस्ट्रेलिया के जोश इंग्लिश को विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया है. डेविड मिलर, उमरजई, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, मिचेल सैंटनर के नाम भी अश्विन की टीम में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस की बढ़ी मुश्किलें, जसप्रीत बुमराह के साथ कप्तान पांड्या भी नहीं खेलेंगे शुरुआती मैच
अश्विन की टीम ऑफ द टूर्नामेंट
रचिन रविंद्र, बेन डकेट, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, जोश इंग्लिस, डेविड मिलर, उमरजई, माइकल ब्रेसवेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मैट हेनरी, मिचेल सैंटनर (12वें खिलाड़ी).