‘बेइज्जती के चलते संन्यास’ वाले पिता के बयान पर Ravi Ashwin बोले -वे मीडिया ट्रेन्ड नहीं हैं

अश्विन ने इस विवाद को मजाकिया अंदाज में खारिज करते हुए मीडिया से अपने पिता को अकेला छोड़ने की अपील की है.
Ashwin

आर अश्विन

Ravi Ashwin: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रवि अश्विन ने ब्रिस्बेन में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. हालांकि, उनके संन्यास की खबर के साथ ही उनके पिता रविचंद्रन के बयान ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया. अश्विन ने इस विवाद को मजाकिया अंदाज में खारिज करते हुए मीडिया से अपने पिता को अकेला छोड़ने की अपील की है.

मजाकिया अंदाज में अश्विन ने किया खंडन

अश्विन ने अपने पिता के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मेरे पिता को मीडिया से बात करने की ट्रेनिंग नहीं है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि उनके बयान को इतना गंभीरता से लिया जाएगा. सभी से अनुरोध है कि उन्हें अकेला छोड़ दें और उन्हें माफ करें.”

पिता के बयान से शुरू हुआ विवाद

अश्विन के पिता रविचंद्रन ने मीडिया में कहा था कि उनके बेटे ने अपमानित महसूस करने के कारण संन्यास लिया. उन्होंने यह भी कहा कि अश्विन के संन्यास का फैसला उनके लिए भी अचानक था और इससे परिवार चौंक गया. उन्होंने कहा, “अश्विन का रिटायर होना उसका निजी फैसला है. हालांकि, मुझे लगता है कि उसे भारत के लिए थोड़ा और खेलना चाहिए था.”

यह भी पढ़ें: “मैं होता तो ऐसे नहीं जाने देता”, Ravi Ashwin के रिटायरमेंट पर कपिल देव ने कह दी बड़ी बात

गाबा टेस्ट के बाद टीम इंडिया ने दिया फेयरवेल

ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद टीम इंडिया ने अश्विन को फेयरवेल दिया. टीम के साथियों ने उनके लिए केक काटा और उनके योगदान को याद किया. अश्विन ने इस मौके पर टीम से जुड़ी यादें शेयर कीं. रिटायरमेंट की ऐलान के बाद वे 19 दिसंबर को भारत लौट आए और अपने परिवार के साथ समय बिताया.

ज़रूर पढ़ें