Asia Cup 2025: एशिया कप में आज टीम इंडिया का यूएई से मुकाबला, देखें हेड टू हेट रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग इलेवन
सुर्यकिमार यादव और हार्दिक पांड्या
Asia Cup 2025: आज टीम इंडिया और यूएई के बीच एशिया कप 2025 का दूसरा मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयनुसार रात 8 बजे से शुरु होगा. इस मुकाबले के साथ डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत करेगी. भारतीय टीम को इस मैच में फेवरेट माना जा रहा है. लेकिन यूएई की युवा टीम में कोई उलटफेर कर सकती है. ऐसे में इस मैच के लिए दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन पर नजर डालें.
दोनों टीम का हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और यूएई के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो दोनों टीम के बीच टी20 फॉर्मेट में ज्यादा मुकाबले नहीं खेले गए हैं. दोनों टीम ने अब तक केवल एक टी20 मुकाबला खेला है. जो 2016 के एशिया कप में खेला गया था. इसके बाद दोनों टीम टी20 में आमने-सामने नहीं आई हैं. मीरपुर में खेले गए इस मुकबाल में यूएई ने भारत को 82 रनों का टारगेट दिया था. जिसे भारतीय टीम ने आसानी से एक विकेच गवाकर हासिल कर लिया.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती
यूएई: मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, मुहम्मद फारूक, सगीर खान, हैदर अली, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद जवादुल्लाह
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: आज यूएई में होगा एशिया कप का आगाज, जानें कब और कहां देख पाएंगे लाइव एक्शन
एशिया कप 2025 के लिए भारत की टीम
सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रित बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह