Asia Cup 2025: फाइनल में हार नहीं पची! पाक कप्तान सलमान आगा ने फेंका चेक, लोग बोले- उससे आटा खरीद लेता

Asia Cup 2025: भारत से फाइनल में हारने के बाद पाकिस्तान को 75 हजार डॉलर का रनअप चैक मिला, जिस कप्तान आगा ने लेने के बाद पीछे मुड़ कर फेंक दिया और इंटरव्यू देने के लिए चले गए.
asia cup 2025

सलमान आगा

Asia Cup 2025: कल दूबई में खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर 9वीं बार खिताब अपने नाम कर लिया. इसके बाद प्रजेंटेशन सेरेमनी के दौरान रनरअप वाला चेक लेने आए पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने कुछ ऐसा कर दिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी भारी ट्रोलिंग हो रही है. लोग उन पर तरह-तरह के मीम्स बना रहे हैं.

आगा पर भड़के लोग

दरहसल, पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने अपना रनरअप चेक फेंक दिया. जिसे लेकर लोग उन पर निशाना साध रहे हैं. भारत से फाइनल में हारने के बाद पाकिस्तान को 75 हजार डॉलर का रनअप चेक मिला, जिस कप्तान आगा ने लेने के बाद पीछे मुड़ कर फेंक दिया और इंटरव्यू देने के लिए चले गए. इस दौरान उनके चेहरे पर मुस्कान भी थी. जिसके बाद लोग और भड़क गए. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग आगा से कहने लगे की चेक फेंका क्यूं उसे आटा ले लेता.

https://twitter.com/ab4dullahx/status/1972405830155944326

यह भी पढ़ें: मोहसिन नकवी के हाथों कप लेने से किया इनकार, क्या टीम इंडिया को नहीं मिलेगी एशिया कप ट्रॉफी? जानें ICC का नियम

टीम इंडिया ने 9वीं बार जीता खिताब

फाइनल मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने फरहान की फिफ्टी के चलते 147 रन का टारगटे दिया. जिसके जबाव में भारतीय टीम में आसानी से 2 बॉल रहते ही टारगेट हासिल कर लिया. तिलक वर्मा ने 69 रनों की शानदार पारी खेली. इसके लिए वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इसके साथ पूरे टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन के लिए अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. यह भारत के लिए टी20 एशिया कप का दूसरा और ओवरऑल 9वां खिताब है.

ज़रूर पढ़ें