Asia Cup 2025: आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच ‘करो या मरो’ मुकाबला, जीतने वाली को मिलेगा फाइनल का टिकट

Asia Cup 2025: श्रीलंका के पहले ही बाहर होने के बाद अब पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाला यह मैच वर्चुअल सेमीफाइनल है. इस मैच को जीतने वाली टीम को फाइनल का टिकट मिल जाएगा.
Asia Cup 2025

पाकिस्तान और बांग्लादेश

Asia Cup 2025: आज एशिया कप 2025 में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सुपर-4 का मैच खेला जाएगा. यह मैच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों ने अब तक खेले दो मैचों में एक-एक जीत दर्ज की है. श्रीलंका के पहले ही बाहर होने के बाद अब पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाला यह मैच वर्चुअल सेमीफाइनल है. इस मैच को जीतने वाली टीम को फाइनल का टिकट मिल जाएगा. वहीं, भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में पहले ही जगह बना ली है.

आज होगा करो या मरो मैच

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच आज अहम मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीम ने अब तक सुपर-4 में दो-दो मैच खेले हैं और एक-एक जीत दर्ज की है. दोनों टीम ने श्रीलंका को हराया है और भारते के हाथों हार झेली है. अब इस मैच को जीतने वाली टीम भारत के साथ 28 सितंबर को फाइनल खेलेगी. इस मैच से पहले बांग्लादेश की मुश्किल बड़ी हैं. भारत के खिलाफ मैच में कप्तान लिटन दास बाहर हो गए थे. अब पाकिस्तान के खिलाफ भी उनके खेलने पर संशय है.

यह भी पढ़ें: शाहिबजादा फरहान और हैरिस रऊफ के खिलाफ हो सकता है एक्शन, उकसाने वाले इशारों के लिए BCCI ने ICC से की शिकायत

दोनों टीमों की संभावित XI

पाकिस्तान: साहिबज़ादा फरहान, फ़खर ज़मान, सैम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत/हसन नवाज़, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज़, फहीम अशरफ़.

बांग्लादेश: सैफ हसन, तंजिद तमीम, परवेज हुसैन ईমন, तौहीद हृदॉय, शमीम हुसैन, जकर अली (कप्तान, विकेटकीपर), मोहम्मद सैफुद्दीन, रिशाद हुसैन, तंज़ीम साकिब, नासुम अहमद, मुस्तफिज़ुर रहमान.

ज़रूर पढ़ें