Asia Cup 2025: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अंपायर के सिर पर मारी बॉल, छोड़ना पड़ा ग्राउंड, Video
अंपायर के सिर पर लगी बॉल
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में कल पाकिस्तान और यूएई के बीच 10वां मैच खेला गया. पाकिस्तान ने आसान मुकाबले में मेजबान यूएई को हराकर सुपर-4 में जगह पक्की कर ली है. पाकिस्तान ने मेजबान को 146 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए युएई की टीम 104 रन बना सकी और 41 रन से मैच गवा दिया. इस मैच के दौरान पाकिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद हैरिस ने फील्ड अंपायर के सिर पर बॉल मार दी, जिसका बाद अंपायर को बाहर होना पड़ा.
चोट के बाद अंपायर हुए बाहर
युएई के खिलाफ पाकिस्तान के आखिरी ग्रुप स्टेज मैच से पहले भी काफी विवाद देखने को मिला. इसके बाद मैच में भी पाकिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद हैरिस ने अंपायर के सिर पर बॉल मार दी. दरहसल, हैरिस ने यर जानबूझकर नहीं किया. युएई की बल्लेबाजी के दौरान हैरिस में बल्लेबाज के शोट खेलने के बाद बॉल को गेंदबाज की ओर फेंका. लेकिन उनका ध्यान नहीं था जिसके चलते गेंद श्रीलंकाई अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे के सिर पर लग गई. इसके बाद तुरंत अंपायर की जांच हुई और उन्हें मैदान से बाहर होना पड़ा.
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे Neeraj Chopra, अरशद नदीम से हो सकती है भिड़ंत
सुपर-4 में पाकिस्तान की हुई एंट्री
पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ जीत के साथ सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब ग्रुप बी से भारत के साथ पाकिस्तान दोनों ने आगे के स्टेज के लिए क्वालीफाई कर लिया है. भारतीय टीम ने अपने दोनों मैच जीत कर पहली ही सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली थी. अब भारतीय टीम कल ओमान के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलेगी. वहीं, दुसरे ग्रुप से सुपर-4 की तस्वीर साफ नहीं हुई है.