Asia Cup 2025: पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी की बढ़ी मुश्किलें, हार के बाद पाकिस्तान में उठी इस्तीफे की मांग!
मोहसिन नकवी
Asia Cup 2025: दूबई में खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर 9वीं बार खिताब अपने नाम कर लिया. इसके बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एसीसी चीफ मोहसिन नकवी को मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हार को लेकर भी नकवी को ही जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. साथ ही पाकिस्तान की राजनीति से जुड़े लोग उनसे इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट को तबाह कर दिया
पीटीआई के नेता मूनिस इलाही ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “अगर उनमें हिम्मत है तो उन्हें मोहसिन नकवी के विरुद्ध कार्रवाई करनी चाहिए, जिन्होंने इतने कम समय में पाकिस्तान क्रिकेट को तबाह कर दिया. यह बेशर्म इंसान किसी तरह का अफसोस महसूस नहीं करता, लेकिन जिन्होंने इसे बिठाया है, उन्हें सोचना चाहिए. इसे तुरंत हटाना चाहिए.” वहीं, सिंध के पूर्व गवर्नर मोहम्मद जुबैर ने कहा पाकिस्तान के शीर्ष खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया, जिसके चलते टीम को भारत से लगातार तीन हार झेलनी पड़ी.
ट्रॉफी लेकर भागे नकवी
मोहसिन नकवी ने एशिया कप फाइनल में एक और ओछी हरकत कर दी. फाइनल मैच में टीम इंडिया ने नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया. जिसके बाद नकवी ट्रॉफी को लेकर चले गए और टीम इंडिया ने बिना ट्रॉफी के ही जीत का जश्न मनाया. नकवी की इस हरकत पर बीसीसीआई एक्शन लेने वाली है. सचिव सैकिया ने कहा है कि बीसीसीआई इस मामले की आईसीसी से अपील करेगी.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: एशिया कप में जीत के बाद भारत लौटी टीम इंडिया, एयपपोर्ट पर खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत
फाइनल में 5 विकेट से दर्ज की जीत
फाइनल मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने फरहान की फिफ्टी के चलते 147 रन का टारगटे दिया. जिसके जबाव में भारतीय टीम में आसानी से 2 बॉल रहते ही टारगेट हासिल कर लिया. तिलक वर्मा ने 69 रनों की शानदार पारी खेली. इसके लिए वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.