AUS vs ENG: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान लाहौर में गलती से बजा ‘जन गण मन’, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
तस्वीर सोशल मीडिया से ली गई है
AUS vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का मैच लाहोर के गद्दाफी स्टोडियम में खेला जा रहा है. इसमें ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही है. इस मैच के शुरु होने से पहले जब दोनों टीमें राष्ट्रगान के लिए मैदान के बीच पहुंचीं तो एक अनोखी घटना देखने को मिली.
इंग्लैंड के राष्ट्रगान के बाद गलती से ऑस्ट्रेलिया के ‘एडवांस ऑस्ट्रेलिया फेयर’ की जगह भारतीय राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ बज गया. हालांकि इस गलती को तुरंत ही सुधारा गया. इस गड़बड़ी के बाद गद्दाफी स्टेडियम में दर्शकों ने खूब शोर मचाया. सोशल मीडिया पर भी इस गड़बड़ी को कई तरह के रिएक्शन मिल रहे हैं.
इस गलती के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा की भारत के पाकिस्तान नहीं जाने के कारण, वो भारत को मिस कर रहे हैं. वहीं एक यूजर ने तो जय शाह को ही लाहौर में ‘जन गण मन’ बजाने वाला डीजे बताया और लिखा “लाहौर में इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच से पहले डीजे ने गलती से बजाया जन गण मन.”
पाकिस्तान नहीं गई है भारतीय टीम
इसके पहले भारत के राष्ट्रध्वज तिरंगे को लेकर सोशल मीडिया पर बबाल मचा था. टूर्मामेंट शुरु होने से पहले एक वीडिया जारी किया गया जिसमें स्टेडियन में बाकी टीमों के झंड़ों के साथ भारत का तिरंगा नजर नहीं आ रहा था. तब भी लोगों के अतरंगी रिएक्शन देखने को मिले थे.
बता दें कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने पाकिस्तान नहीं पहुंची है. भारत ने पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया था. जबकि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी कर रहा है, भारत अपने सभी मैच दुबई में खेल रहा है.
यह भी पढ़ें: “मैं चाहता हूं कि पड़ोसी मुल्क ही जीते…”, भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले ये क्या बोल गए पूर्व क्रिकेटर?
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
इंग्लैंड: बेन डकेट, फिल साल्ट, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड
ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन