मिचेल स्टार्क का टी20 क्रिकेट से संन्यास, अब वनडे और टेस्ट में नजर आएगा कंगारू खिलाड़ी, रिटायरमेंट के पीछे बताई ये वजह

Mitchell Starc: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है. स्टार्क 2021 में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे थे.
Mitchell Starc t20 retirement

मिचेल स्टार्क

Mitchell Starc: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है. स्टार्क 2021 में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे थे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टार्क के संन्यास की पुष्टि कर दी है. स्टार्क ने कहा की उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले गए हर टी20 मैच के हर पल का आनंद लिया है. लेकिन टेस्ट क्रिकेट हमेशा से मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है

संन्यास पर बोले स्टार्क

टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान करते हुए मिचेल स्टार्क ने कहा, “मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले गए हर टी20 मैच के हर पल का आनंद लिया है, खासकर 2021 विश्व कप का, सिर्फ़ इसलिए नहीं कि हम जीते, बल्कि इसलिए भी कि हम एक अविश्वसनीय ग्रुप में थे और इस दौरान जो मज़ा आया. लेकिन टेस्ट क्रिकेट हमेशा से मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है.”

टेस्ट करियर को करना चाहते हैं लंबा

स्टार्क ने संन्यास की पीछे की वजह टेस्ट और वनडे को बताया. उन्होंने साफ कर दिया कि वो टेस्ट और वनडे करियर को लंबा करना चाहते हैं. लेकिन टी20 से संन्यास के बाद वे आईपीएल में खेलते रहेंगे. उन्होंने कहा, “भारत के विदेशी टेस्ट दौरे, एशेज और 2027 में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप को देखते हुए, मुझे लगता है कि इन अभियानों के लिए तरोताज़ा, फिट और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बनाए रखने का यह मेरा सबसे अच्छा तरीका है.”

यह भी पढ़ें: Dream 11 के बाद BCCI ने शुरु की नए स्पॉन्सर की तलाश, 450 करोड़ की मिल सकती है डील

कैसा रहा करियर?

मिचेल स्टार्क का टी20 करियर शानदार रहा है. उन्होंने 65 टी20 मैचों में 79 विकेट हासिल किए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क सबसे सफल तेज गेंदबाज रहे हैं. वहीं, एडम जंपा के बाद दूसरे नंबर पर हैं. उनके टी20 करियर की सबसे बड़ी हाईलाइट 2021 का टी20 वर्ल्ड कप रहा. जहां ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार यह खिताब जीता था.

ज़रूर पढ़ें