RCB vs CSK: 17 साल के आयुष म्हात्रे ने 94 रनों की पारी खेलकर बना डाला बड़ा रिकॉर्ड, भारतीय कप्तान ने की जमकर तारीफ
आयुष म्हात्रे (फोटो-IPL)
RCB vs CSK: कल बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 52वां मैच खेला गया. आरसीबी ने रोमांचक मैच में चेन्नई को 2 रन से हार मिली. मेजबान बेंगलुरु ने चेन्नई को 214 रनों का टारगेट दिया. जिसका पीछा करते हुए धोनी ब्रिगेड़ केवल दो रन से पीछे रह गई.
भले ही इस मैच में चेन्नई को हार मिली हो. लेकिन 17 साल के आयुष म्हात्रे ने अपनी 94 रन की दमदार पारी से सबका दिल जीत लिया. युवा म्हात्रे ने अपनी पारी से चेन्नई को मैच में बनाया रखा. भारतीय टी20 टीम के कप्तान और मुंबई इंडियस के सुर्यकुमार यादव भी आयुष के फैन हो गए.
फिफ्टी लगाने वाले तीसरे सबसे युवा
आरसीबी के खिलाफ चेन्नई के लिए ओपनिंग करने उतरे आयुष म्हात्रे ने दमदार शुरुआत दिलाई. म्हात्रे ने 48 गेंदों में 5 छ्क्के और 9 चौकों के साथ 94 रन की पारी खेली. 17 साल के म्हात्रे आईपीएल में फिफ्टी लगाने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. म्हात्रे ने यह रिकॉर्ड 17 साल 291 दिन की उम्र में अपने नाम कर लिया है. आईपीएल में सबसे कम उम्र में फिफ्टी प्लस स्कोर लगाने की बात करें, तो यह रिकॉर्ड वैभव सूर्यवंशी के नाम है. वैभव ने गुजरात के खिलाफ इसी सीजम 14 साल 32 दिन की उम्र में शतक जड़ा था.
म्हात्रे को चेन्नई का एक्स फैक्टर भी माना जा सकता है. जब से चेन्नई ने म्हात्रे को मिड सीजन साइन किया है तब से ही वो टीन को दमदार शुरुआत दिला रहे है. म्हात्रे में मुंबई के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में शानदार पारी खेली थी. आरसीबी के खिलाफ पारी के बाद भारतीय टी20 टीम के कप्तान सुर्यकुमार यादव ने आयुष की पारी को इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाया.
50+ स्कोर बनाने वाले सबसे युवा
14 वर्ष 032 दिन – वैभव सूर्यवंशी
17 वर्ष 175 दिन – रियान पराग
17 वर्ष 291 दिन – आयुष म्हात्रे*
18 वर्ष 169 दिन – संजू सैमसन
18 वर्ष 177 दिन – पृथ्वी शॉ
18 वर्ष 212 दिन – ऋषभ पंत