BBL 2026: बाबर आजम का ‘फ्लॉप शो’! 2 बॉल में खेल खत्म, जीरो पर हुए आउट, क्या अब टीम से भी होंगे बाहर?
बाबर आजम
BBL 2026: बिग बैश लीग (BBL) में पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम का खराब फॉर्म अब उनके लिए शर्मिंदगी का सबब बनता जा रहा है. बड़ी-बड़ी बातें और ‘किंग’ कहे जाने वाले बाबर के लिए विदेशी पिचों पर क्रीज पर टिकना एक बड़ी चुनौती साबित हो रहा है. सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेल रहे बाबर मंगलवार को पर्थ स्कॉचर्स के खिलाफ मुकाबले में खाता खोलना तो दूर, 1 मिनट भी क्रीज पर नहीं बिता पाए.
2 गेंदों में लौटे पवेलियन
पर्थ स्कॉचर्स के खिलाफ 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स को बाबर आजम से एक संभली हुई शुरुआत की उम्मीद थी. लेकिन बाबर आजम दूसरी ही गेंद पर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. गेंदबाज कूपर कोनोली की गेंद पर बाबर ने आगे बढ़कर खेलना चाहा और क्रीज छोड़कर बाहर निकल आए. गेंद उन्हें छकाते हुए विकेटकीपर जोश इंग्लिस के हाथों में गई और उन्होंने गिल्लियां बिखेरने में कोई गलती नहीं की. बाबर डक (0) पर पवेलियन लौट गए.
It's a duck for Babar Azam 😳
— KFC Big Bash League (@BBL) January 20, 2026
HUGE call from the third umpire. #BBL15 pic.twitter.com/mvSDF5ITGJ
यह भी पढ़ें: BCCI Central Contracts: रोहित-विराट को लग सकता है करोड़ों का ‘झटका’! खत्म होगी A+ कैटेगरी, जानें नया प्लान
वर्ल्ड कप से कट सकता है पत्ता
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है. बाबर के इस हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उन पर कई खतरे मंडरा रहे हैं. बाबर ने इस सीज़न में 11 मैचों में सिर्फ़ 202 रन बनाए हैं, उनका एवरेज और स्ट्राइक रेट क्रमशः 22.44 और 103.06 रहा है, और इस दौरान उन्होंने दो हाफ-सेंचुरी भी लगाई हैं. अगर बाबर की यही फॉर्म जारी रही, तो उन्हें राष्ट्रीय टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.