IPL 2026: बांग्लादेश ने आईपीएल टेलीकास्ट पर लगाया बैन, मुस्तफिजुर रहमान को हटाने पर भड़का
बांग्लादेश ने आईपीएल टेलीकास्ट पर लगाया बैन
IPL 2026: क्रिकेट की दुनिया में बड़ी हलचल देखने को मिल रही है. हाल ही में बीसीसीआई ने बांग्लादेश के गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद बांग्लादेश में टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत आने से इंकार कर दिया था.
अब बांग्लादेश के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक कड़ा आदेश जारी करते हुए देश में इंडियन प्रीमियर लीग के सभी मैचों के टेलीकास्ट को रोकने का निर्देश दिया. यह आदेश स्थानीय चैनलों, रेडियो और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.
रहमान से जुड़ा है विवाद
इस तनाव की जड़ में बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान हैं. बीसीसीआई ने केकेआर को निर्देश दिया कि वे मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम से रिलीज कर दें. हालांकि BCCI ने कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया, लेकिन संकेतों में “हालिया घटनाक्रमों” को इसका आधार माना गया है. बांग्लादेश सरकार ने इसे अपना अपमान माना है. उनका कहना है कि बिना किसी ठोस खेल संबंधी कारण के उनके खिलाड़ी को बाहर करना गलत है.
यह भी पढ़ें: मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने के बाद बांग्लादेश को एक और झटका, भारत में ही खेलने होंगे T-20 वर्ल्डकप के मुकाबले!
T20 वर्ल्ड कप 2026 पर संकट के बादल
इस विवाद का असर आईपील के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2026 पर देखने को मिल सकता है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत में अपने वर्ल्ड कप मैच खेलने से मना कर दिया है.
बांग्लादेश ने ICC से अनुरोध किया है कि उनके मैच भारत के बजाय किसी न्यूट्रल वेन्यू (जैसे श्रीलंका) पर शिफ्ट किए जाएं. ICC के लिए यह एक बड़ा सिरदर्द बन गया है क्योंकि टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका के पास है, और इतने बड़े स्तर पर बदलाव करना लगभग असंभव है.