T20 WC 2026: “हम भारत में सुरक्षित नहीं”, ICC के अल्टीमेटम के बाद भी बांग्लादेश की अकड़ नहीं हो रही कम, होगा टूर्नामेंट से बाहर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम
T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर जारी सस्पेंस में आज का दिन सबसे अहम है. बांग्लादेश भारत में खेलने को लेकर अपनी जिद पर अड़ा है और आईसीसी का अल्टीमेटम खत्म होने के बाद भी भारत यात्रा के लिए अपनी असहमति जता रहा है. बीसीबी चीफ ने दो टूक कहा है कि उनके खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और वे भारत के बजाय किसी अन्य देश में खेलने के अपने स्टैंड पर अडिग हैं.
जान जोखिम में नहीं डालेंगे—BCB चीफ
आईसीसी को दिए अपने जवाब के बाद मीडिया से बात करते हुए बीसीबी चीफ ने कहा, “हमने आईसीसी को अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है. मौजूदा माहौल में हम भारत में ‘सेफ’ महसूस नहीं कर रहे हैं. हम अपने खिलाड़ियों की जान जोखिम में डालकर कोई टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे. अगर टी20 वर्ल्ड कप खेलना है, तो वह भारत से बाहर ही होगा, वरना हम कड़े फैसले लेने के लिए तैयार हैं.”
अब क्या होगा? ICC के पास बचे ये 3 विकल्प
टूर्नामेंट 7 फरवरी से शुरू होना है, आईसीसी अब और इंतजार नहीं कर सकता. सूत्रों के मुताबिक, आईसीसी अब अहम कदम उठा सकता है. बांग्लादेश को वर्ल्ड कप 2026 से आधिकारिक तौर पर बाहर किया जा सकता है.
बांग्लादेश के बाहर होते ही स्कॉटलैंड को उनकी जगह ग्रुप-सी में एंट्री दी जाएगी. स्कॉटलैंड को पहले ही ‘स्टैंडबाय’ पर रखा गया है. बीसीबी पर न केवल करोड़ों का जुर्माना लगेगा, बल्कि अगले कुछ वर्षों के लिए उनके आईसीसी रेवेन्यू पर भी रोक लगाई जा सकती है.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: नागपुर में ‘सिक्सर’ शर्मा शो! अभिषेक ने जड़े 8 गगनचुंबी छक्के, युवराज सिंह को छोड़ा पीछे
ICC की सुरक्षा रिपोर्ट को नकारा
दिलचस्प बात यह है कि आईसीसी की स्वतंत्र सुरक्षा एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में भारतीय वेन्यू को ‘पूरी तरह सुरक्षित’ बताया था. लेकिन बीसीबी ने इस रिपोर्ट को ‘एकतरफा’ करार देते हुए खारिज कर दिया है. बांग्लादेश का तर्क है कि हालिया राजनीतिक तनाव और मुस्तफिजुर रहमान के मामले के बाद उनके खिलाड़ियों के खिलाफ भारत में आक्रोश का माहौल है.