‘एशिया कप ट्रॉफी भारत को सौंप दो वरना…’, ACC चीफ मोहसिन नकवी को BCCI ने चेताया
मोहसिन नकवी
ACC: बीसीसीआई ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ और एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी को पत्र लिखकर एशिया कप 2025 की ट्रॉफी की मांग की है. बता दें कि फाइनल में पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय टीम ने मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया था. जिसके बाद नकवी अपने साथ ट्रॉफी लेकर चले गए थे और भारतीय टीम ने बिना ट्रॉफी के जश्न मनाया था. अब बीसीसीआई ने चेतावनी देते हुए ट्रॉफी लौटाने की मांग की है.
ट्रॉफी लौटाओ नहीं तो होगा एक्शन
इसके बाद अब बीसीसीआई ने एक बार फिर पीसीबी चीफ को कार्यवाही की धमकी दी है. बीसीसीआई ने कहा है कि अगर ट्रॉफी भारत को नहीं लौटाई तो मामले को आईसीसी की ओर लेकर जाएंगे. अब तक कई बार बीसीसीआई इस मामले को उठा चुकी है, लेकिन नकवी अपने स्टेंड पर अड़े हुए हैं. इससे पहले 30 सितंबर को एसीसी की बैठक के दौरान राजीव शुक्ला ने बीसीसीआई की ओर से कहा था की ट्रॉफी किसी की बापौटी नहीं है और जल्द से जल्द भारत को लौटानी चाहिए.
क्या है विवाद?
एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने आसान जीत हासिल की थी. जिसके बाद जब ट्रॉफी लेने की बारी आई तो भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की चीफ और एसीसी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया था. जिसके बाद नकवी ट्रॉफी को अपने साथ ही लेकर चले गए थे और भारतीय टीम ने बिना ट्रॉफी के ही जश्न मनाया था. जिसके बीसीसीआई ने इस मामले में मोहसिन नकवी की कड़ी निंदा की है और लगातार ट्रॉफी को भारत लाने की कोशिश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Pakistan Cricket: मोहम्मद रिजवान की कप्तानी, अब इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान