चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद BCCI ने टीम इंडिया पर की पैसों की बरसात, इतने करोड़ कैश प्राइज मनी किया अनाउंस
टीम इंडिया
BCCI: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया था. फाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया. पूरे टूर्नामेंट में भारत ने एक भी मैच नहीं हारा और अजय रहकर लगातार दूसरी आईसीसी ट्रॉफी जी ली है. अब बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर 58 करोड़ का इमान मिलेगा.
बीसीसीआई ने अपनी आधिकारिक प्रेस रिलीज में कहा, “भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत के बाद टीम इंडिया के लिए 58 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा करते हुए प्रसन्न है.” ये प्राइज मनी सभी खिलाड़ियों, कोच और सपोर्टस्टाफ को दिया जाएगा. हालांकि, अभी यह साफ नहीं हुआ है कि किसे कितनी प्राइज मनी मिलेगी.
टीम इडिंया के लिए प्राइज मनी का ऐलान करते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा, “लगातार ICC खिताब जीतना खास बात है और यह पुरस्कार वैश्विक मंच पर टीम इंडिया के समर्पण और उत्कृष्टता को मान्यता देता है. नकद पुरस्कार पर्दे के पीछे हर किसी की कड़ी मेहनत की मान्यता है.”
फाइनल में दिखाया था दम
भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में 5 मैच खेले थे. टीम सभी मैचों को लगभग एकतरफा अंदाज में जीता था. लीग स्टेज में न्यूजीलैंड को हराने के बाद भारतीय टीम ने फाइनल में फिर से कीवी टीम को धो दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने भारत को 252 रन का लक्ष्य दिया था.
भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की दमदार पारियों के दम पर आसानी से मैच जीत लिया. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड से पुराना हिसाब पूरा कर लिया. 25 साल पहले न्यूजीलैंड ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हराया था. अब भारत ने अपना बदला पूरा कर लिया है.
टी20 वर्ल्ड कप में मिला था इतना इनाम
चैंपियंस ट्रॉफी पिछले 9 महीने में टीम इंडिया की दूसरी आईसीसी ट्रॉफी जीत है. पिछले साल जून में भारत ने 11 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती थी. तब इस खास मौके पर भी बीसीसीआई ने अपने खजाने खोल दिए थे. टीम के टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के लिए 125 करोड़ की बड़ी रकम दी थी.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: कभी खराब परफॉर्मेंस पर टीम में जगह को लेकर उठे थे सवाल, अब ये खिलाड़ी संभालेगा राजस्थान रॉयल्स की कमान
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती.