Team India Test Squad: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रवींद्र जडेजा को बड़ी जिम्मेदारी

IND vs WI: BCCI ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच अगले महीने 2 अक्टूबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.
Indian team for west indies series

भारतीय टीम

Team India Test Squad: BCCI ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच अगले महीने 2 अक्टूबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है. वहीं, ऋषभ पंत बाहर होने के बाद रवींद्र जडेजा को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. अब घरेलू सीरीज में जडेजा टीम के उपकप्तान का जिम्मा संभालेंगे. इंग्लैंड में पैर की चोट के चलते पंत टीम से बाहर चल रहे हैं.

टीम में युवा बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल की वापसी हुई है. पड्डिकल ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट में 150 रन की दमदार पारी खेली थी. वहीं, करुण नायर को टीम से बाहर कर दिया गया है. नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने प्रदर्शन से निराश किया था. श्रेयस अय्यर भी टेस्ट टीम में देखने को नहीं मिले हैं. बताया जा रहा है कि अय्यर ने पीठ की समस्या के चलते रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक की मांग की है.

भारत की टेस्ट टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमरा, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, एन. जगदीसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव.

वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम

रोस्टन चेज (कप्तान), जोमेल वारिकन (उप-कप्तान), केवलॉन एंडरसन, एलिक अथानाज़, जॉन कैंपबेल, टैगेनारिन चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे, जेडन सील्स

भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट: 2-6 अक्टूबर 2025 (नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद)
दूसरा टेस्ट: 10-14 अक्टूबर 2025 (अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली)

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच ‘करो या मरो’ मुकाबला, जीतने वाली को मिलेगा फाइनल का टिकट

ज़रूर पढ़ें