भारतीय टीम की सीनियर सिलेक्शन कमेटी में होंगे बदलाव, BCCI ने दो पदों के लिए मांगे आवेदन
सीनियर सिलेक्शन कमेटी
BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पुरुष सीनियर सिलेक्शन कमेटी में दो पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. सीनियर मेन्स और वुमेन्स टीम के लिए कुल 7 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों के लिए 10 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा को सिलेक्शन कमेटी में जगह मिल सकती है.
सेलेक्टर्स पदों के आवेदन करने वाले व्यक्ति को कम से कम 7 टेस्ट या 30 फर्स्ट-क्लास मैच, या 10 वनडे और 20 फर्स्ट-क्लास मैच खेलने का अनुभव होना चाहिए. साथ ही संन्यास लिए कम से कम 5 साल हो चुके हों. बीसीसीआई की किसी क्रिकेट समिति के सदस्य के रूप में 5 वर्षों से अधिक कार्य नहीं किया हो.
अजित आगरकर का कार्यकाल बढ़ा
हाल ही में सीनियर सिलेक्शन कमेटी के प्रमुख अजित आगरकर का कार्यकाल एक साल बढ़ाकर जून 2026 तक कर दिया गया है. फिलहाल समिति में आगरकर के साथ शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, अजय रत्रा और श्रीधरन शरथ सदस्य हैं. अब बीसीसीआई ने पुरुष टीम में दो पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इसमें पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा का नाम आगे चल रहा है.
प्रज्ञान ओझा का क्रिकेट करियर
प्रज्ञान ओझा ने 2009 से 2013 के बीच भारत के लिए 24 टेस्ट, 18 वनडे और 6 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. ओझा ने टेस्ट क्रिकेट में 113 विकेट, वनडे में 21 विकेट और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 10 विकेट निकाले हैं. आईपीएल में उन्होंने डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया और 92 मैचों में 89 विकेट लिए. उनकी इकॉनमी दर 7.36 रही. ओझा ने फरवरी 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया.
यह भी पढ़ें: एशिया कप में बिना स्पॉन्सर के खेलेगी टीम इंडिया! गेमिंग बिल के बाद मुश्किल में ड्रीम इलेवन