“टीम के शेड्यूल की होगी समीक्षा”, साउथ अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ टी20 रद्द होने के बाद BCCI का बयान

IND vs SA: लखनऊ में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला चौथा टी20 मुकाबला बिना एक भी गेंद फेंके भारी कोहरे और स्मॉग के कारण रद्द करना पड़ा. जिसके चलते हजारों की संख्या में मैच देखने स्टेडियम पहुंचे फैंस को निराशा हुई.
Rajeev Shukla

राजीव शुक्ला

IND vs SA: लखनऊ में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला चौथा टी20 मुकाबला बिना एक भी गेंद फेंके भारी कोहरे और स्मॉग के कारण रद्द करना पड़ा. जिसके चलते हजारों की संख्या में मैच देखने स्टेडियम पहुंचे फैंस को निराशा हुई. इकाना स्टेडियम में मैच रद्द होने के बाद बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मीडिया से बातचीत की और भविष्य के लिए एक बड़ा संकेत दिया.

उत्तर भारत में मैचों पर लगेगी रोक?

मैच रद्द होने के बाद मीडिया से बात करते हुए राजीव शुक्ला ने स्वीकार किया कि विजिबिलिटी इतनी कम थी कि खेल संभव नहीं था. शुक्ला ने कहा, “15 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच उत्तर भारत में कोहरा एक गंभीर समस्या है. हमें इस दौरान नॉर्थ इंडिया में होने वाले मैचों की शेड्यूलिंग की समीक्षा करनी होगी.” उन्होंने संकेत दिया कि आगे इस महीने में होने वाले मैचों को साउथ इंडिया के शहरों में शिफ्ट किया जा सकता है, जहां मौसम साफ रहता है.

उन्होंने बढ़ते वायु प्रदूषण को एक सामान्य समस्या न मानकर ‘इमरजेंसी’ की तरह देखने की बात कही. उन्होंने माना कि इससे न केवल अंतरराष्ट्रीय बल्कि घरेलू मैच भी प्रभावित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि बोर्ड जानता है कि फैंस बहुत निराश हैं क्योंकि सारी तैयारियां पूरी थीं, लेकिन कुदरत और खराब हवा के आगे किसी का बस नहीं चला.

यह भी पढ़ें: AUS vs ENG: नाथन लियोन ने तोड़ा रिकॉर्ड तो मैक्ग्रा का ये वीडियो हो गया वायरल, कुर्सी उठाकर पटक रहे थे

थरूर और शुक्ला की बातचीत

मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी वहां मौजूद थे. उन्होंने चुटकी लेते हुए और सुझाव देते हुए राजीव शुक्ला से कहा— “राजीव जी, केरल आइए!” शशि थरूर का कहना था कि दक्षिण भारत में इस समय न तो कोहरा होता है और न ही प्रदूषण की ऐसी समस्या, इसलिए क्रिकेट प्रेमियों को निराश होने से बचाने के लिए वहां मैच कराने चाहिए. इस पर शुक्ला ने हंसते हुए जवाब दिया कि बोर्ड रोटेशन पॉलिसी और मौसम दोनों पर ध्यान देगा.

ज़रूर पढ़ें