एशिया कप 2025 को लेकर सोशल मीडिया पर BCCI की जमकर ट्रोलिंग, यूजर्स बोले- यह राष्ट्रीय गौरव के साथ मजाक

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले ने क्रिकेट प्रशंसकों और आम जनता में भारी नाराजगी पैदा कर दी है.
IND vs PAk

भारत बनाम पाकिस्तान

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के शेड्यूल के ऐलान के साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड विवादों के घेरे में आ गया है. टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले ने क्रिकेट प्रशंसकों और आम जनता में भारी नाराजगी पैदा कर दी है. सोशल मीडिया पर लोगों ने बीसीसीआई के खिलाफ कई पोस्ट शेयर की हैं.

यह विवाद तब और गहरा गया, जब यह घोषणा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले के कुछ महीनों बाद की गई, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी. इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था, और भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था.

सोशल मीडिया पर भड़के लोग

एसीसी ने 26 जुलाई 2025 को घोषणा की कि एशिया कप 2025 यूएई में 9 से 28 सितंबर तक आयोजित होगा, जिसमें भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं. इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर #BoycottAsiaCup ट्रेंड करने लगा. फैंस ने बीसीसीआई पर राष्ट्रीय भावनाओं को नजरअंदाज करने और व्यावसायिक हितों को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया. एक यूजर ने लिखा, “पाकिस्तान ने पहलगाम में आतंकी हमला करवाया, और अब बीसीसीआई उनके साथ क्रिकेट खेलने की योजना बना रहा है? यह राष्ट्रीय गौरव के साथ मजाक है.

https://twitter.com/i_am_gustakh/status/1949144267533815958
https://twitter.com/peaky_balvinder/status/1949129705279442998
https://twitter.com/sagarcasm/status/1949133708033687658
https://twitter.com/desi_bhayo88/status/1949152065386590243

यह भी पढ़ें: भारत-पाक के एशिया कप मुकाबले पर भड़का पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर, कहा- सुविधा के हिसाब से देशभक्ति से…

ज़रूर पढ़ें