शाहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ के खिलाफ हो सकता है एक्शन, उकसाने वाले इशारों के लिए BCCI ने ICC से की शिकायत

Asia Cup 2025: साहिबजादा फरहान ने भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए सुपर-4 मैच में फिफ्टी पूरी करने के बाद “गन सेलिब्रेशन” किया. इसे खेल भावना के खिलाफ बताया जा रहा है.
Asia Cup 2025

फरहान ने किया गन सेलिब्रेशन

Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए सुपर-4 के हाई वोल्टेज मैच के बाद विवाद गहराता जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो BCCI ने बुधवार को ICC में पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों — हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान — के खिलाफ मेल के जरिए आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है. ICC ने इस शिकायत को स्वीकार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

क्या है पूरा मामला?

साहिबजादा फरहान ने भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए सुपर-4 मैच में फिफ्टी पूरी करने के बाद “गन सेलिब्रेशन” किया. इसे खेल भावना के खिलाफ बताया जा रहा है. वहीं, तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पर आरोप है कि उन्होंने भारतीय फैंस के “कोहली-कोहली” के नारों के जवाब में ‘प्लेन गिराने’ का इशारा किया, जिसे भारत की सैन्य कार्रवाई की निंदा के रूप में देखा जा रहा है.

इसके अलावा रऊफ पर यह भी आरोप है कि उन्होंने मैच के दौरान भारतीय सलामी बल्लेबाजों — शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा — के साथ भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया, जब भारतीय बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत के साथ 172 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया.

क्या हो सकती है कार्रवाई?

ICC की आचार संहिता के तहत यदि हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान इन आरोपों को खारिज करते हैं, तो उन्हें लिखित में इसका जवाब देना होगा. इसके बाद ICC एलीट पैनल के मैच रेफरी रिची रिचर्डसन के सामने दोनों खिलाड़ियों की एक आधिकारिक पेशी हो सकती है. यदि दोनों खिलाड़ी अपने इशारों को सही साबित नहीं कर पाते हैं, तो ICC के नियमों के तहत उन पर जुर्माना, मैच बैन लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, विराट कोहली के बाद ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने

PCB ने की सूर्या की शिकायत

इस पूरे मामले के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की भी शिकायत की है. PCB ने दावा किया है कि सूर्यकुमार ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान एक रन लेने के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों की ओर कुछ ‘उत्तेजक इशारे’ किए थे.

ज़रूर पढ़ें