Air Pollution: दिल्ली के ‘जहरीले’ पॉल्यूशन का क्रिकेट पर पड़ा असर, BCCI ने U-23 नॉकआउट मैच को दूसरी जगह किया शिफ्ट

Air Pollution: दिल्ली की जहरीली हवा का असर अब क्रिकेट पर भी पड़ने लगा है. देश की राजधानी में बढ़ते एयर पॉल्यूशन को देखते हुए बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाया है. BCCI ने खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है.
Delhi Pollution BCCI

दिल्ली एयर पॉल्यूशन

Air Pollution: दिल्ली की जहरीली हवा का असर अब क्रिकेट पर भी पड़ने लगा है. देश की राजधानी में बढ़ते एयर पॉल्यूशन को देखते हुए बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाया है. BCCI ने खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है. बोर्ड ने मेंस अंडर-23 स्टेट ए वन-डे टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों को दिल्ली के बाहर शिफ्ट करने ऐलान किया है.

क्या है पूरा मामला?

रिपोर्ट्स की मानें तो BCCI ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन इन मैचों की मेजबानी के लिए तैयार रहने के संकेत दे दिए हैं. पहले ये नॉकआउट मुकाबले 25 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच दिल्ली में खेले जाने थे. लेकिन दिल्ली-एनसीआर में खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए वेन्यू बदलने का फैसला किया है. दिल्ली में AQI 400 के पार जा चुका है.

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से धुंध (Smog) की मोटी परत छाई हुई है और एयर क्वालिटी ‘गंभीर’ बनी हुई है. डॉक्टरों के अनुसार, ऐसे माहौल में खुले में क्रिकेट खेलने से खिलाड़ियों के फेफड़ों पर बुरा असर पड़ सकता है और सांस लेने में तकलीफ हो सकती है.

मुंबई में कहां होंगे मैच?

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन अब इन मैचों तैयारी में जुट गया है. बताया जा रहा है कि ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स के एमसीए ग्राउंड में खेले जा सकते हैं. नॉकआउट मैचों से पहले टूर्नामेंट के लीग स्टेज का आखिरी फेज वडोदरा में खेला जाएगा, जिसके बाद 8 टीमें नॉकआउट राउंड के लिए क्वालिफाई करेंगी, जो अब दिल्ली ना जाकर मुंबई जाएंगी.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: ‘करो या मरो’ मुकाबले में बिना गिल के उतरेगी टीम इंडिया, सुदर्शन-नीतीश की होगी एंट्री, देखें संभावित प्लेइंग इलेवन

ज़रूर पढ़ें