ऑस्ट्रेलिया में हार के बाद BCCI सख्त, पूरे दौरे पर क्रिकेटर्स के साथ नहीं रहेंगी उनकी पत्नियां! खराब परफॉर्मेंस पर पैसा काटने के मूड में बोर्ड

रिपोर्ट के मुताबिक, इसी मीटिंग में एक और बात पर विचार किया गया, जो कि खिलाड़ियों को परफॉर्मेंस के मुताबिक उन्हें सैलरी देने से जुड़ी रही.
BCCI

भारतीय क्रिकेट टीम

BCCI Guidelines: ऑस्ट्रेल‍िया के हाथों गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी गंवाने के बाद बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग में विदेशी दौरों को लेकर नई गाइडलाइन का प्रस्ताव दिया गया है. इसके मुताबिक, अब क्रिकेटर के पर‍िवारों पर सख्त नियम बनाए गए हैं. नए नियमों के तहत अगर कोई टूर्नामेंट 45 या उससे ज्यादा दिनों का है तो खिलाड़ियों के फैमिली को उनके साथ केवल 14 दिन रहने की इजाज़त होगी. वहीं अगर टूर इससे कम दिनों का है तो यह 7 दिन हो सकता है. नए न‍ियमों के तहत पूरे टूर्नामेंट के दौरान पत्नियां खिलाड़ियों के साथ नहीं रह सकतीं हैं.

गंभीर के मैनेजर को नहीं मिलेगा VIP बॉक्स

वहीं हेड कोच गौतम गंभीर के निजी मैनेजर को भी VIP बॉक्स या टीम बस में बैठने की इजाजत नहीं होगी. उन्हें किसी दूसरे होटल में रहना होगा. साथ ही अगर खिलाड़ियों का सामान 150 किलो से ज्यादा है तो बीसीसीआई खिलाड़ियों को दिए जाने वाले अतिरिक्त सामान शुल्क का भुगतान नहीं करेगा.

ये भी पढ़ें: युवराज के पिता Yograj Singh ने हिंदी को बताया ‘औरतों की भाषा’, भड़के मनोज मुंतशिर बोले- इस महामुर्ख को ‘थप्पड़ की भाषा…’

जैसी परफॉर्मेंस वैसा पैसा- रिपोर्ट

इस मीटिंग में टीम के कप्तान रोहित शर्मा, हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर भी मौजूद थे. द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इसी मीटिंग में एक और बात पर विचार किया गया, जो कि खिलाड़ियों को परफॉर्मेंस के मुताबिक उन्हें सैलरी देने से जुड़ी रही. यानी जैसा परफॉर्मेन्स रहेगा वैसा पैसा मिलेगा. इस बात पर विचार इसलिए हुआ क्योंकि खिलाड़ी और ज्यादा अपने खेल और खासकर रेड बॉल क्रिकेट के लिए जवाबदेह हो सकें और जिम्मेदारी ठीक से निभा सकें. हालांकि, रिपोर्ट के हवाले से ही अभी तक ये खबरें हैं, इसको लेकर आधिकारिक बयान का इंतजार है.

बोर्ड ने इन्सेन्टिव स्कीम लॉन्च की थी

यह कुछ वैसा ही होगा जैसा पिछली बार बोर्ड ने टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए किया था. इसके लिए बोर्ड ने इन्सेन्टिव स्कीम लॉन्च की थी. इस स्कीम के अनुसार अगर कोई खिलाड़ी सीजन के 50 प्रतिशत टेस्ट प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहता है, तो उसे हर मैच के अनुसार, 30 लाख रुपये का इन्सेन्टिव दिया जाएगा. इसके अलावा अगर कोई खिलाड़ी 75 फीसदी मैच खेलता है, तो इन्सेन्टिव के तौर पर उसे 45 लाख रुपये दिए जाएंगे.

ऑस्ट्रेलिया ही नहीं, घर में भी हारी टीम इंडिया

बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत गिल-केएल राहुल खिलाड़ियों का ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था. इस सीरीज में भारत को मेजबान ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-3 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवानी पड़ी. इसके पहले टीम ने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के हाथों 0-3 से टेस्ट सीरीज गंवाई थी. इन दो सीरीज की हार के बाद टीम इंडिया WTC फाइनल की रेस से बाहर हो गई. वहीं इसके बाद कई पूर्व क्रिकेटर्स ने टीम में बदलाव की मांग भी कर डाली. वहीं कई खिलाड़ियों ने टीम का कप्तान बदलने की मांग भी की.

ज़रूर पढ़ें