BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में श्रेयस अय्यर की वापसी तय! विराट-रोहित के ग्रेड में बदलाव नहीं, इस खिलाड़ी को लग सकता है झटका

रिपोर्ट्स में बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को A+ ग्रेड में ही रखा जाएगा.
Team India

टीम इंडिया

BCCI Central Contract: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) जल्द ही खिलाड़ियों के लिए नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान करने वाला है. इस कॉन्ट्रैक्ट को लेकर चर्चा जारी है कि क्या श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की इसमें वापसी होगी. इस बीच मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की वापसी होने वाली है और उन्हें A ग्रेड में रखा जा सकता है. दूसरी तरफ, विराट कोहली और रोहित शर्मा को बीसीसीआई A+ ग्रेड में बरकरार रख सकती है.

दूसरी तरफ, ईशान किशन को अभी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में आने के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है. घरेलू क्रिकेट के प्रति लचर रवैये के कारण ईशान और श्रेयस को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था. श्रेयस अय्यर ने हाल में भी चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था और उन्होंने भारत की खिताबी जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में भी उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी, जिसके बाद माना जा रहा है कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में उनकी वापसी हो जाएगी. लेकिन, फिलहाल तीनों फॉर्मैट से बाहर चल रहे ईशान किशन को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है.

विराट-रोहित बरकरार रख सकते हैं A+ ग्रेड

रिपोर्ट्स में बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को A+ ग्रेड में ही रखा जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी हैं और उन्हें वह सम्मान दिया जाएगा,जिसके वे हकदार हैं. बता दें कि A+ ग्रेड सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के तहत खिलाड़ियों को 7 करोड़ दिए जाते हैं. जबकि A ग्रेड में 5 करोड़, B ग्रेड सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में 3 करोड़ और C ग्रेड सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में खिलाड़ियों को 1 करोड़ दिए जाते हैं.

ये भी पढ़ें: MI vs KKR: कौन हैं अश्वनी कुमार? जिन्होंने डेब्यू मैच में केकेआर पर बरसाया कहर, झटके 4 विकेट

साल 2023-24 के लिए बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया था. उसके मुताबिक,

A+ ग्रेड में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जाडेजा थे. हालांकि, अब रोहित-विराट और जडेजा ने टी20 फॉर्मैट से संन्यास ले लिया है.

A ग्रेड में आर अश्विन, मोहम्मद शमी, केएल राहुल, शुभमान गिल, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या थे. लेकिन अब अश्विन ने संन्यास ले लिया है. देखना होगा उनको लेकर बीसीसीआई क्या फैसला लेता है.

वहीं बी ग्रेड में सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत, अक्षर, कुलदीप यादव और यशस्वी जायसवाल को रखा गया था.

C ग्रेड में रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान और रजत पाटीदार थे.

इस साल जारी होने वाले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में पिछली बार की तुलना में बदलाव नजर आ सकता है. यशस्वी जायसवाल और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों के ग्रेड में भी बदलाव किया जा सकता है.

ज़रूर पढ़ें