BCCI को करना होगा इंतजार, अभी नहीं मिलेगी WTC फाइनल की मेजबानी

कुछ महीने पहले खबर आई थी की बीसीसीआई इसकी मेजबानी करना चाहती है. लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स में दाबा किया जा रहा है कि भारतीय बोर्ड को मेजबानी के लिए लंबा इंतजार करना होगा.
WTC

WTC

BCCI: हाल ही में इंग्लैंड के लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला गया. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर 27 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की. 2019 में शुरु हुई इस चैंपियनशिप के सभी तीन फाइनल मैच इंग्लैंड में ही खेले गए हैं. कुछ महीने पहले खबर आई थी की बीसीसीआई इसकी मेजबानी करना चाहती है. लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स में दाबा किया जा रहा है कि भारतीय बोर्ड को मेजबानी के लिए लंबा इंतजार करना होगा.

BCCI को नहीं मिलेगी मेजबानी

बीसीसीआई ने अगले 3 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में से एक की मेजबानी में रुची दिखाई थी. 2025 फाइनल के बाद भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 20 जून को शुरु होगी. इसके साथ अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल की भी शुरुआत होगी. बीसीसीआई ने 2027, 2029 और 2031 फाइनल में से किसी एक फाइनल की मेजबानी का दाबा किया था. लेकिन अब आईसीसी ने साफ कर दिया है कि अगले तीन फाइनल भी इंग्लैंड में ही खेले जाएंगे.

ब्रिटिश अखबार टैलिग्राफ की एक रिपोर्ट की मानें तो आईसीसी ने अगले तीन फाइनल को लेकर अपना स्टैंड क्लीयर कर दिया है. आईसीसी ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड को अगले तीन फाइनल की मेजबानी की मौखिक जानकारी दे दी है. इससे अब यह साफ हो गया है कि बीसीसीआई को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मेजबानी के लिए और इंतजार करना होगा.

यह भी पढ़ें: BCCI और ECB ने ‘पटौदी ट्रॉफी’ पर लिया बड़ा फैसला, सचिन तेंदुलकर ने किया था ये अनुरोध

अब तक तीन फाइनल हो चुके

आईसीसी ने टेस्ट फॉर्मैट के लिए आईसीसी ट्रॉफी की शुरुआत 2019 में की थी. इसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का नाम दिया गया था. अब तक तीन साइकल खेली जा चुकी हैं और तीनों में अलग-अलग चैंपियन देखने को मिले हैं. पहला खिताब 2021 में न्यूजीलैंड, 2023 में ऑस्ट्रेलिया और हाल ही में 2025 का खिताब साउथ अफ्रीका ने अपने नाम किया है.

ज़रूर पढ़ें