“टीम का साथ मिले तो बुमराह खेलेंगे पूरी सीरीज”, पूर्व गेंदबाजी कोच ने वर्क लोड मैनेजमेंट पर कही यह बात
जसप्रीत बुमराह
IND vs ENG: टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मैच 20 जून के लीड्स में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस सीरीज के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है. इस दौरे के लिए टीम का ऐलान कर करते हुए मैनेजमेंट ने कहा था की बुमराह केवल 3 मैच खेले हैं. लेकिन अब भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने बुमराह के वर्क लोड मैनेजमेंट पर टीम को सलाह ही है.
टीम को बुमराह को साथ देना होग
पूर्व कोच अरुण ने कहा “हम मैच में जसप्रीत बुमराह द्वारा फेंके जाने वाले ओवरों की संख्या को नियंत्रित नहीं कर सकते. लेकिन मैच में उनके द्वारा फेंके जाने वाले ओवरों की संख्या के अनुसार, उनके लिए अभ्यास सत्रों को कम किया जा सकता है, जहाँ उन्हें अपनी रिकवरी पर काम करने की आवश्यकता है. यह जिम में स्ट्रेंथ ट्रेनिंग सेशन या फिजियो के साथ कुछ रिकवरी वर्क हो सकता है.”
बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान एक मैच में रोहित ने बुमराह से ज्यादा गेंदबाजी कर वाई. जिससे उन्हें कमर में दिक्कत हो गई थी. कोत ने इसी बात पर जोर देते हुए कहा की बुमराह पर प्रैक्टिस और मैच में नजर बनाए रखनी होगी. जो उनके वर्क लोड मैनेजमेंट में कारगर होगी.
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
यह भी पढ़ें: क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की लखनऊ में हुई सगाई, आशीर्वाद देने अखिलेश-डिंपल भी पहुंचे
इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज़
20-24 जून 2025 – पहला रोथसे टेस्ट, हेडिंग्ले
2-6 जुलाई 2025 – दूसरा रोथसे टेस्ट, एजबेस्टन
10-14 जुलाई 2025 – तीसरा रोथसे टेस्ट, लॉर्ड्स
23-27 जुलाई 2025 – चौथा रोथसे टेस्ट, अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड
31 जुलाई-4 अगस्त 2025 – 5वां रोथसे टेस्ट, किआ ओवल