एशिया कप में धमाल मचाएंगे भोपाल के समय श्रीवास्तव, भारत नहीं, इस टीम की जर्सी में आएंगे नजर

Asia Cup 2025: 9 सितंबर 2025 से दुबई में शुरू होने जा रहे एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भोपाल स्थित अंकुर क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ी समय श्रीवास्तव ओमान देश का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखेंगे.
Asia cup 2025

समय श्रीवास्तव

Asia Cup 2025: 9 सितंबर 2025 से दुबई में शुरू होने जा रहे एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भोपाल स्थित अंकुर क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ी समय श्रीवास्तव ओमान देश का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखेंगे. कल ओमान टीम में भोपाल के समय श्रीवास्तव को जगह दी गई हे, समय पिछले तीन वर्षों से ओमान टीम का प्रतिन्धित्व कर रहें हैं एव तेईस अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं, समय ने भोपाल एव मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व अंडर 15 से लेकर वीजी ट्रॉफी तक में किया हे. विगत पाँच वर्षों से समय ओमान में क्रिकेट खेल रहें हैं.

एशिया कप में नजर आएंगे समय

समय श्रीवास्तव राइट आर्म लेग स्पिनर एवं बैट्समेन हैं उनके एशिया कप में चयन पर भोपाल में स्थित अंकुर क्रिकेट अकादमी और उनके परिवार ने हर्ष व्यक्त किया हे. बता दें की भोपाल स्थित अंकुर क्रिकेट अकादमी ने समय सहित पाँच अन्तर्राष्ट्रीय, चार आईपीएल, सोलह रणजी ट्रॉफ़ी सहित अनेकों खिलाड़ी देश को दिये हैं, समय के दो साथियों अनिकेत वर्म एव शिवम शुक्ला ने 2025 आई पी एल में हैदराबाद और के के आर का प्रतिनिधित्व किया हैं. समय को आने वाले मेचेस के लिये भोपाल के सभी क्रिकेट खिलाड़ियों एव खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं.

एशिया कप 2025 के लिए ओमान की टीम

जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला, सुफियान यूसुफ, आशीष ओडेडेरा, आमिर कलीम, मोहम्मद नदीम, सुफियान महमूद, आर्यन बिष्ट, करण सोनावले, जिक्रिया इस्लाम, हसनैन अली शाह, फैसल शाह, मोहम्मद इमरान, नदीम खान, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव.

ओमान का एशिया कप शेड्यूल

12 सितंबर – बनाम पाकिस्तान
15 सितंबर – बनाम यूएई
19 सितंबर – बनाम भारत

यह भी पढ़ें: स्किन कैंसर से जूझ रहे माइकल क्लार्क ने कराई सर्जरी, नाक से निकली गांठ, 2006 में पता चली थी खतरनाक बीमारी

ज़रूर पढ़ें