लीजेंड्स लीग में भारत-पाकिस्तान का मैच रद्द, WCL ने मांगी माफी, धवन-भज्जी समेत कई खिलाड़ियों ने नाम ले लिया था वापस

World Championship of Legends: भारतीय खिलाड़ियों द्वारा वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार करने के बाद इस मैच को रद्द कर दिया गया है.
World Championship of Legends

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार

World Championship of Legends: 20 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (World Championship of Legends 2025) में होने वाले भारत-पाकिस्तान चैंपियंस के बीच बहुप्रतीक्षित क्रिकेट मुकाबला रद्द कर दिया गया है. इस मैच के रद्द होने का मुख्य कारण भारतीय खिलाड़ियों- हरभजन सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना, इरफान पठान और यूसुफ पठान द्वारा मैच का बायकॉट करना रहा. यह निर्णय हाल के भारत-पाकिस्तान तनाव, विशेष रूप से 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और इसके जवाब में भारत द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद लिया गया.

ये मैच रविवार, यानी आज भारतीय समय के मुताबिक रात 9 बजे से एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाना था. इस मैच का विरोध पहले से ही किया जा रहा था और इसे देखते हुए इंडिया टीम के कई खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से साफ मना कर दिया था. WCL आयोजकों ने इस रद्दीकरण के लिए माफी मांगी और खिलाड़ियों की भावनाओं का सम्मान करने की बात भी कही.

दिग्गजों ने किया बायकॉट

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का प्रमुख कारण पहलगाम में हुआ आतंकी हमला है. इस हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी. इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी. जिसे भारतीय खुफिया एजेंसियों ने जैश-ए-मोहम्मद और पाकिस्तान की ISI से जोड़ा. इसके जवाब में भारत ने 6-7 मई की रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और PoK में जैश-ए-मोहम्मद के नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया.

इस सैन्य कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया, जिसका असर क्रिकेट के मैदान पर भी देखने को मिला. भारतीय खिलाड़ियों ने इस तनाव और जनता के आक्रोश को देखते हुए पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया.

खिलाड़ियों का रुख

हरभजन सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना, इरफान पठान और यूसुफ पठान ने इस मुकाबले से अपना नाम वापस ले लिया. इन खिलाड़ियों का यह कदम देशभक्ति और हाल के तनाव के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है. भारतीय प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर इन खिलाड़ियों के इस फैसले की सराहना की है.

WCL का बयान

हरभजन सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना, इरफान पठान और यूसुफ पठान ने इस मुकाबले से नाम वापस ले लिया. यह निर्णय उन्होंने देशभक्ति और हाल के तनाव के प्रति संवेदनशीलता को ध्यान में रखकर लिया. WCL आयोजकों ने बयान जारी कर कहा- ‘हम खिलाड़ियों की भावनाओं का सम्मान करते हैं और भारत-पाकिस्तान मुकाबले को रद्द करने का फैसला लिया गया है. प्रशंसकों से असुविधा के लिए हम माफी मांगते हैं.’ आयोजकों ने यह भी स्पष्ट किया कि टूर्नामेंट का शेष हिस्सा निर्धारित समय पर जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर में भारत पर सीरीज में बने रहने का होगा दबाव, क्या बुमराह होंगे शामिल?

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का महत्व

WCL 2025 का दूसरा सीजन 18 जुलाई से बर्मिंघम में शुरू है, जिसमें भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं. भारत चैंपियंस की कप्तानी युवराज सिंह कर रहे हैं, जबकि पाकिस्तान चैंपियंस की कमान मोहम्मद हफीज के पास है. भारत-पाकिस्तान मुकाबला इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा आकर्षण माना जा रहा था, खासकर पिछले सीजन में भारत की जीत के बाद. हालांकि, बायकॉट के कारण यह बहुप्रतीक्षित मैच नहीं हो सका.

ज़रूर पढ़ें