Vaibhav Suryavanshi: बिहार के ‘लाल’ वैभव सूर्यवंशी को मिला राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
वैभव सुर्यवंशी को मिला राष्ट्रीय बाल पुरस्कार
Vaibhav Suryavanshi: भारतीय क्रिकेट के नए ‘वंडर बॉय’ वैभव सूर्यवंशी के लिए सफलताओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मैदान पर अपने बल्ले से इतिहास रचने के बाद अब वैभव को राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ा सम्मान मिला है. युवा क्रिकेट सनसनी को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से नवाजा गया है.
दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वैभव को इस अवार्ड से सम्मानित किया. इसके साथ ही वैभव जल्द ही पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. यह सम्मान न केवल वैभव की व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह देश के करोड़ों युवाओं के लिए एक प्रेरणा है कि कड़ी मेहनत से किसी भी उम्र में शिखर तक पहुँचा जा सकता है.
Vaibhav Suryavanshi felicitated with the national child award by the President of India.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 26, 2025
– Vaibhav achieving greatness at 14. 👏 pic.twitter.com/gpVzGoRl6Y
क्रिकेट की दुनिया में रचा इतिहास
वैभव सूर्यवंशी ने हाल ही में क्रिकेट जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. आईपीएल 2025 के ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें करोड़ों की राशि में खरीदकर इतिहास रचा, जिससे वे लीग के इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. उन्होंने इस आईपीएल सीजन में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया और शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं.
यह भी पढ़ें: VHT 2025: उत्तराखंड के खिलाफ रोहित शर्मा का ‘गोल्डन डक’, फैंस को लगा झटका
बिहार की ओर से खेलते हुए उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से दिग्गजों को प्रभावित किया है. विजय हजारे ट्रॉफी और अन्य टूर्नामेंट्स में उनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज हो चुके हैं. वैभव सूर्यवंशी आज भारत में इंडियन क्रिकेट प्रोडिजी के रूप में देखे जा रहे हैं. उन्होंने केवल 14-15 साल की उम्र में जो प्रदर्शन किया है, उसने उन्हें इस अवार्ड का बड़ा दावेदार बना दिया है. कम उम्र में वो देश के हजारों-लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए हैं.